
DC बनाम MI के बीच मैच में कई कमाल के पल देखने को मिले, वहीं आखिर में जीत मुंबई टीम की हुई। साथ ही इस दौरान दो खिलाड़ियों के बीच पंगा भी हो गया था, जिसके बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था और अब उसी का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आखिर में पलट गया था पूरा का पूरा मैच
जी हां, विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद भी मुंबई इंडियंस टीम हार की ओर जा रही थी, लेकिन आखिर के समय में पूरा खेल पलट गया और जीत हार्दिक की टीम की हो गई। जहां दिल्ली टीम के तीन खिलाड़ियों का रन आउट मैच का टर्निंग पॉइंट, ये सभी खिलाड़ी लगातार एक बाद एक रन आउट हुए थे और वहां से ही मुंबई टीम जीत गई थी। वैसे इस सीजन में MI टीम की ये दूसरी जीत है और टीम पहले 4 मैच हार गई है।
इधर पंगा हो गया था, उधर हिटमैन उस लड़ाई के मजे ले रहे थे
*रन लेने के दौरान करुण नायर MI के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से टकरा गए थे।
*जिसके बाद ब्रेक के दौरान दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस भी हो गई थी।
*लेकिन लड़ाई के बीच रोहित शर्मा का रिएक्शन बटोर ले गया था सारी सुर्खियां।
*किसी एक खिलाड़ी को देख रोहित फनी तरीके से अपना सिर हिलाते नजर आए।
रोहित शर्मा के रिएक्शन देखने लायक थे बॉस
जीत के बाद MI टीम के ड्रेसिंग रूम का नजारा
View this post on Instagram
आज कितने मैच खेले जाएंगे IPL 2025 में?
वहीं आज IPL 2025 में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा, जहां इस मैच में धोनी की CSK टीम का सामना LSG से होगा। एक तरफ LSG टीम काफी ज्यादा गजब की लय में नजर आ रही है, तो दूसरी ओर चेन्नई टीम लगातार हार की कहानी लिख रही है। इस सीजन CSK टीम अभी तक लगातार 5 मैच हार गई है और उसके बाद टीम की गणित काफी ज्यादा बिगड़ गई है। जिसके बाद देखना अहम होगा कि, क्या टीम इस मैच के जरिए कमबैक कर पाती है या नहीं।