
जैसे ही मुंबई इंडियंस ने दिल्ली टीम को मात दी, उसके बाद से सभी को लग रहा है कि IPL 2025 में अब MI टीम का दमदार कमबैक होगा। वहीं इस जीत के बाद से कप्तान हार्दिक का आत्मविश्वास भी अलग लेवल पर है और इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने खास गेंदबाज के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं।
अगला मैच कब है MI टीम का?
दिल्ली टीम को मात देकर MI टीम अंक तालिका के 7वें स्थान पर आ गई है, वहीं ये टीम अपना अगला मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी। जहां मुंबई टीम का अगला मैच SRH के खिलाफ होगा, ऐसे में ये मैच 17 अप्रैल के दिन खेला जाएगा। वहीं SRH टीम ने अपना पिछला मैच जीता था, उस मैच में हैदराबाद टीम ने विशाल टारेगट को चेज कर पंजाब को मात दी थी।
टशनबाजी देख रहे हो आप हार्दिक पांड्या की
*दिल्ली टीम से मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने इंस्टा पर शेयर की दो खास तस्वीरें।
*जहां इन तस्वीरों में हार्दिक के साथ नजर आए उनके खास गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी।
*तस्वीरों में सूट-बूट पहन रखा था इन दोनों खिलाड़ियों ने, लग रहे थे पूरे के पूरे मॉडल।
*तस्वीरों में हार्दिक-बुमराह का टशन देखने लायक था, साथी खिलाड़ियों के आए कमेंट्स।
हार्दिक पांड्या के नए इंस्टा पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
जीत के बाद बुमराह ने भी शेयर किया था खास पोस्ट
View this post on Instagram
करुण नायर की पारी गई बेकार
MI के खिलाफ DC टीम के तीन बल्लेबाज लगातार रन आउट हुए थे, जिसके बाद हार्दिक की टीम आसानी से जीत गई थी। जिसके बाद करुण नायर की शानदार पारी बेकार गई, नायर ने 40 गेंदों पर 89 रन बनाए थे और बाद में उन्होंने अपनी पारी को लेकर बयान दिया था। नायर ने कहा कि- हम मैच जीतने के लिए खेलते हैं इसलिए निराशा होती है। चाहे हम कितना भी स्कोर करें, अगर टीम नहीं जीतती है, तो इसका कोई महत्व नहीं है। मेरे लिए टीम की जीत बहुत महत्वपूर्ण थी और ऐसा नहीं हुआ। लेकिन ये एक सीख है और हम आगे बढ़ेंगे।