Yuzvendra Chahal अब नई टीम से IPL खेलते हुए नजर आएंगे, जहां इस सीजन से चहल पंजाब टीम के लिए मैदान पर उतरेंगे। जिसे लेकर वो और उनके फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बीच चहल की एक ऐसी तस्वीर सामने आ गई है, जिसमें Punjab Kings के फैन्स का उत्साह बढ़ा दिया है।
अपनी तैयारियां शुरू कर दी है Punjab Kings टीम ने
जी हां, IPL 2025 को लेकर Punjab Kings टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसका झलक टीम ने सोशल मीडिया के जरिए दिखाई थी। जहां पंजाब टीम ने अपने नए खिलाड़ियों के लिए खास ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था, जिसमें युवा खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया था। इस दौरान श्रेयस अय्यर भी टीम के कोच और खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे थे, वहीं कयास ये लगाया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर पंजाब टीम के नए कप्तान हो सकते हैं। वैसे पंजाब टीम ने अय्यर को 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है, तो चहल और अर्शदीप के लिए टीम ने 18-18 करोड़ की रकम खर्च कर डाली है।
आपको मिलाते हैं पंजाब टीम की शान Yuzvendra Chahal से…
*Punjab Kings ने स्पिनर Yuzvendra Chahal की एक नई तस्वीर पोस्ट की है।
*जहां इस तस्वीर में चहल के हाथों में है पंजाब टीम की जर्सी और लिखा है उनका नाम।
*तस्वीर में काफी खुश नजर आया ये स्पिनर, कैप्शन भी चहल की गेंदबाजी से जुड़ा था।
*वैसे इन दिनों चहल और धनश्री की अलग होने की रिपोर्ट्स तेजी से वायरल हो रही है।
Yuzvendra Chahal की ये तस्वीर आई फैन्स को पसंद
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं पंजाब टीम की इन तस्वीरों पर
View this post on Instagram
कुछ इस प्रकार है अब नई पंजाब टीम
श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन, शशांक सिंह, मेहल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिस, अजमुतुल्लाह उमरजई, लॉकी फर्गूय्सन, विजय कुमार वैशाक, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, आरोन हार्डी, विष्णु विनोद, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, हरनूर सिंह, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, पी अविनाश, प्रवीण दुबे