
इस IPL सीजन पंजाब किंग्स टीम अलग ही लय में क्रिकेट खेल रही है, जहां टीम ने इस बार KKR को मात दी। इस जीत के साथ ही अय्यर की सेना ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया, दूसरी ओर अपनी टीम की जीत के बाद सह मालकिन Preity Zinta की खुशी एक अलग लेवल पर थी और उसी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।
नया इतिहास रच दिया पंजाब किंग्स टीम ने
KKR टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी, जहां ये टीम सिर्फ 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। जिसके बाद सभी को लगा कि कोलकाता की टीम आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहां पंजाब ने KKR को 95 रनों पर ऑलआउट कर दिया और साथ ही IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने का रिकॉर्ड भी पंजाब टीम ने अपने नाम कर लिया।
Preity Zinta का जश्न देखने लायक था
*पंजाब किंग्स ने रोमांचक मैच में KKR को मात दी थी, उसके बाद का नजारा देखने लायक था।
*जीत के बाद पंजाब टीम की सह मालकिन प्रीति जिंटा खुशी के मारे उछलती हुई दिख रही थी।
*साथ ही वो जोर-जोर से चिल्ला के अपनी टीम की जीत का जश्न भी मना रही थी Stands में।
*बाद में प्रीति जिंटा ने KKR के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले चहल को मैदान में गले भी लगाया था।
इस वीडियो में नजर आई Preity Zinta की खुशी
View this post on Instagram
चहल के आगे एक ना चली KKR के बल्लेबाजों की
इस सीजन में अभी तक युजी चहल अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन KKR के खिलाफ इस गेंदबाजो ने अपने दम पर पूरा खेल ही पलट दिया। जहां कोलकाता टीम के सामने गेंदबाजी करते हुए चहल ने अपने पूरी 4 ओवर डाले थे, इस दौरान उन्होंने 28 रन दिए और कुल 4 विकेट अपने नाम कर टीम के लिए जीत की कहानी लिख दी। वैसे KKR की तरफ से हर्षित राणा ने भी दमदार गेंदबाजी करते हुए हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे।