बड़ा खुलासा: कोहली विराट ने बताई थी धोनी की यह कमजोरी, जिसके बाद यश दयाल को मिला था विकेट
18 मई 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच को कोई भी CSK और RCB फैन कभी नहीं भूलेगा।
अद्यतन – सितम्बर 10, 2024 11:17 पूर्वाह्न
18 मई 2024 को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच को कोई भी CSK और RCB फैन कभी नहीं भूलेगा। उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 218 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी CSK की टीम लड़खड़ाते हुए भी 19 ओवर में 184 रन बना सकी।
आखिरी ओवर में सीएसके मुश्किल स्थिति में थी और उसे जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी। लेकिन सबसे खास बात यह थी कि अगर चेन्नई की टीम 17 रनों से हार भी जाती तो भी वह प्ले-ऑफ दौर में पहुंच सकती थी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 18 रन से चेन्नई सुपर किंग्स को हराना था, तभी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती थी।
आखिरी ओवर की पहली गेंद का सामना धोनी कर रहे थे और उन्हें गेंदबाजी RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल करने वाले थे। आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर धोनी ने एक लंबा छक्का लगाया और यह देखकर यश दयाल घबरा गए। धोनी इस मैच को पूरी तरह से टीम के पक्ष में पलट रहे थे लेकिन फॉर्म में चल रहे धोनी को यश दयाल ने आउट कर दिया।
इस आर्टिकल में हम इसी बारे में बात करने जा रहे हैं और यह भी बताएंगे कि वह विराट कोहली थे जिसके वजह से धोनी का विकेट मिल पाया। इस बारे में उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बात की।
धोनी का विकेट लेने के लिए विराट कोहली ने दिए यश दयाल को टिप्स
“पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद विराट कोहली मेरे पास आए और मुझसे बात करके मुझे शांत किया जिससे मुझे काफी मदद मिली। उसके बाद उन्होंने बोला अगर तुम धोनी को तेज गेंद डालोगे तो वह छक्के मार देंगे। इसलिए ज्यादा स्पीड मत इस्तेमाल करो।”
इस घटना के बाद यश दयाल ने दूसरी ही गेंद पर धोनी का विकेट ले लिया। इसके बाद सीएसके ने सिर्फ एक रन और बनाया और RCB 27 रन से मैच जीतकर प्ले-ऑफ दौर में पहुंच गई।