
एक समय ऐसा आया था जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ DC टीम की जीत काफी आसान लग रही थी, लेकिन लगातार तीन रन आउट ने पूरी कहानी को बदल दिया और जीत मुंबई टीम की हो गई। वहीं इस मैच के बाद शानदार पारी खेलने वाले दिल्ली टीम के बल्लेबाज करुण नायर हद से ज्यादा हताश नजर आए।
बुमराह की जमकर कुटाई की थी करुण नायर ने
वैसे तो जसप्रीत बुमराह की रफ्तार भरी गेंदबाजी को खेलना आसान नहीं होता, लेकिन करुण नायर ने तो पूरी कहानी ही पलट दी थी। जहां नायर ने बुमराह के खिलाफ कड़क शॉट्स खेलकर कई सारे रन बटोर थे, इस दौरान रन लेते समय बुमराह से टकरा भी गया था और इसे लेकर दोनों में काफी बहस भी हुई थी।
MI टीम की जीत के बाद पूरी तरह टूट गए थे करुण नायर
*मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने जमकर मनाया था अपनी जीत का जश्न।
*लेकिन इस दौरान शानदार पारी खेलने वाले करुण नायर थे काफी ज्यादा दुखी।
*दिल्ली की हार के बाद नायर ने अपना सिर पकड़ लिया था डग आउट में ही।
*वहीं मैच के बाद उनके चेहरे पर उदासी काफी ज्यादा साफ नजर आ रही थी।
करुण नायर का रिएक्शन इस वीडियो में आया सामने
View this post on Instagram
मैच के बाद सामने आई है दोनों टीमों की कुछ तस्वीरें
View this post on Instagram
अंक तालिकी में देखने को मिले हैं बड़े बदलाव
13 अप्रैल को दो मैच खेले गए थे, पहले मैच में RCB ने RR को मात दी थी और दूसरे मैच में मुंबई ने दिल्ली को मात दी थी। जिसके बाद अंक तालिका में भी कुछ बड़े बदलाव हुए हैं, जहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ पहले से दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं मुंबई इंडियंस दो पायदान की छलांग लगाते हुए 7वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं सबसे नीचे CSK टीम है।