Rahul Dravid ने हमेशा से युवा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने का काम किया है, साथ ही उन्होंने अपनी कोचिंग के अंडर भारत को एक से बढ़कर सुपरस्टार खिलाड़ी दिए हैं। वहीं द्रविड़ युवा खिलाड़ियों की तारीफ भी जमकर करते हैं, जिसका एक नजारा जयपुर में देखने को मिला है और उसका वीडियो RR टीम ने शेयर किया है।
Rajasthan Royals टीम से पुराना नाता है Rahul Dravid का
जी हां, Rahul Dravid का Rajasthan Royals टीम से पुराना नाता है, जिसके चलते टीम मालिकों ने उनपर भरोसा जताया है और उन्हें टीम का हेड कोच बनाया है। दरअसल, द्रविड़ जब IPL खेलते थे, तो तब उन्होंने राजस्थान टीम की कप्तानी भी की थी और दूसरी ओर वो RR टीम के मेंटोर भी रह चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को उनके काम करने का स्टाइल पता है, साथ ही टीम ने विक्रम राठौड़ को अपना बल्लेबाजी कुछ चुना है।
Rahul Dravid हो गए इस युवा खिलाड़ी के फैन
*जयपुर से Rahul Dravid का एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वीडियो में महिला तेज गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी कर रहे हैं द्रविड़।
*जिसके बाद द्रविड़ ने इस महिला गेंदबाज की जमकर तारीफ की।
*इस दौरान उन्होंने कहा कि- बहुत अच्छे, ऐसे ही मेहनत करते रहना।
RR टीम के इंस्टा पर ये वीडियो आया है Rahul Dravid का
View this post on Instagram
छोटे बच्चे काफी उत्साहित हो गए थे राहुल द्रविड़ से मिलकर
View this post on Instagram
इस बार ऑक्शन में किस टीम के पास होगी सबसे ज्यादा रकम?
दूसरी ओर इस बार IPL का ऑक्शन पूरे दो दिन चलेगा, जहां 24 और 25 नवंबर को ये ऑक्शन होना है। ऐसे में इस बार ऑक्शन में सबसे ज्यागा रकम के साथ पंजाब टीम एंट्री लेगी, जिसका कारण है काफी कम खिलाड़ियों को रिटेन करना। जहां पंजाब टीम ने इस बार सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है, इस लिस्ट में Shashank Singh और Prabhsimran Singh का नाम शामिल है और पंजाब टीम के पर्स में कुल 110.5 करोड़ रुपये बाकी हैं। वहीं इस बार कई स्टार खिलाड़ियों का नाम मेगा ऑक्शन में नजर आएगा।