रणजी ट्रॉफी के बीच भी KKR फैन्स को खुश करने में लगे हैं Ajinkya Rahane, आप खुद देख लो नजारा

फरवरी 7, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Ajinkya Rahane (Image Credit- Instagram)

Ajinkya Rahane घरेलू क्रिकेट खेलने में हमेशा आगे रहते है, साथ ही जब भी उनको मौका मिला है उन्होंने खुद को 22 गज पर साबित भी किया है। वहीं अब एक बार फिर से रणजी ट्रॉफी के अहम मैच में अजिंक्य रहाणे खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले उन्होंने एक खास तस्वीर शेयर की है जिसका कनेक्शन उनकी नई IPL टीम यानी की KKR से है।

टी20 क्रिकेट में गजब प्रदर्शन किया था Ajinkya Rahane ने

जी हां, Ajinkya Rahane ने मुंबई टीम से इस बार Syed Mushtaq Ali Trophy में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जहां मुंबई टीम ने खिताब भी जीता था और रहाणे ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 469 रन निकले थे और साथ ही उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 5 अर्धशतक भी अपने नाम किए थे। दूसरी ओर इस बल्लेबाज को टीम इंडिया से खेले काफी ज्यादा समय हो गया है, रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था। वहीं टीम इंडिया से बल्लेबाज ने आखिरी वनडे साल 2018 में खेला था और 2016 में आखिरी बार टीम इंडिया की टी20 जर्सी पहनी थी। साथ ही अब उनको टीम इंडिया में वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही हैं।

Ajinkya Rahane का अलग ही लगाव है कोलकाता से

*8 तारीख से मुंबई और हरियाणा के बीच होगा रणजी ट्रॉफी का quarter final मैच।

*कोलकाता के Eden Gardens पर खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच ये मैच।

*मैदान से Ajinkya Rahane ने तस्वीर शेयर कर लिखा-Ki khobor, Kolkata?

*ऐसे मेंं KKR के फैन्स को काफी पसंद आया कैप्शन, कमेंट्स के जरिए दिए जवाब।

KKR टीम के लिए Ajinkya Rahane का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)

ऑक्शन के बाद ये वीडियो शेयर किया था बल्लेबाज ने

View this post on Instagram

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है KKR की टीम

वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, एनरिक नॉर्खिया, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, वैभव अरोड़ा, रोवमन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसोदिया, मयंक मारकंडे।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8