
राजस्थान रॉयल्स टीम में राहुल द्रविड़ की घर वापसी हुई है, जहां वो इस साल से टीम के कोच की भूमिका में नजर आएंगे। इस बीच टीम का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें कोच द्रविड़ अपनी टीम के खिलाड़ी को ऐसा ज्ञान दे रहे हैं। जिसे सुनने के बाद काफी ज्यादा हौरान हो जाएंगे और राहुल द्रविड़ का ऐसा अवतार काफी कम देखने को मिलता है।
राहुल द्रविड़ ये क्या ज्ञान दे रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी को?
राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक इवेंट का वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल से कुछ सवाल पूछे गए थे। इस दौरान जुरेल से उनकी बेस्ट स्लेजिंग पर सवाल किया गया था, इस पर ये विकेटकीपर-बल्लेबाज हंसने लगा और सवाल पूछने वाले बंदे ने कहा कि ध्रुव बहुत प्यार हैं वो स्लेज नहीं करते हैं। ऐसे में वीडियो कॉल पर जुड़े कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि- नहीं आपको इस बार स्लेज करन पड़ेगा यार, जिसपर ध्रुव ने कहा कि- जो भी आप बोलेंगे सर मैं करूंगा। साथ ही आगे ध्रुव ने बताया कि- मैं स्लेज तो नहीं करता, लेकिन हां विकेटीपर के तौर पर मस्ती-मजाक जरूर करता हूं और बल्लेबाज का ध्यान भटकाता हूं। अब ये वीडियो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
राजस्थान रॉयल्स का ये मजेदार वीडियो आप भी देखो
View this post on Instagram
ये टीम इन-इन तारीखों पर खेलेगी अपने सभी मुकाबले
View this post on Instagram
एक बार खिताब जीता है राजस्थान रॉयल्स टीम ने
*IPL इतिहास में आज तक सिर्फ एक ही बार खिताब जीता है राजस्थान रॉयल्स टीम ने।
*साल 2008 में राजस्थान टीम ने जीता था खिताब, चेन्नई को फाइनल में दी थी मात।
*उस दौरान टीम के कप्तान शेन वॉर्न थे, तब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी खेला था लीग।
*वहीं साल 2022 में भी राजस्थान टीम ने खेला था फाइनल, लेकिन मिली थी हार।
IPL 2025 के लिए कुछ इस प्रकार है राजस्थान रॉयल्स टीम
संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, वानिंदु हसरंगा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, नितीश राणा, युद्धवीर सिंह, फजलहक फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौर, अशोक शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे।