
गुजरात टाइटंस टीम IPL 2025 में लगातार जीत की कहानी लिख रही है, जहां गिल की सेना ने राजस्थान को भी मात दे दी। वहीं इस जीत के बाद GT टीम ने जमकर जश्न मनाया था, जिसके कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं और इस दौरान टीम का गजब तरीके से स्वागत भी किया गया था।
अंक तालिका के टॉप पर पहुंच गई है गुजरात टाइटंस
दूसरी ओर गुजरात टाइटंस टीम लगातार जीत अपने नाम कर रही है, जिसका फायदा टीम को अंक तालिका में भी हुआ है। जहां अभी तक दिल्ली की टीम अंक तालिका के पहले स्थान पर थी, लेकिन दिल्ली को हटा GT टीम पहले स्थान पर आ गई है और दिल्ली टीम दूसरे स्थान पर चली गई है।
जीत के बाद कमाल का जश्न मनाया गुजरात टाइटंस टीम ने
*जीत के बाद गुजरात टाइटंस टीम ने होटल में भी जमकर मनाया था जश्न।
*इस दौरान पूरी टीम का स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ में किया गया था।
*खिलाड़ियों ने अपने फैन्स को दिए ऑटोग्राफ, साथ ही काटा था केक भी।
*जिसके बाद खुशी का था माहौल, खिलाड़ी करते नजर आए मजाक-मस्ती।
गुजरात टाइटंस का स्वागत नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं टीम के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
हार के बाद एक और नुकसान हुआ राजस्थान टीम को
हाल ही में राजस्थान टीम जीत की पटरी पर लौटी थी, लेकिन गुजरात ने संजू की टीम की गणित को फिर से बिगाड़ दिया। वहीं इस हार के बाद RR टीम को एक बड़ा झटका लगा है, जहां इस टीम के कप्तान Sanju Samson पर मैच के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है। दूसरी ओर इम्पैक्ट खिलाड़ी सहित प्लेइंग 11 के बाकी खिलाड़ियों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वैसे राजस्थान टीम ने लीग में अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 2 में जीत और तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।