आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने आगामी मेगा ऑक्शन से पहले अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने 6 स्टार खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें रिटेन किया और 79 करोड़ खर्च कर दिए हैं। टीम अब ऑक्शन में 41 करोड़ पर्स के साथ उतरेगी। राजस्थान ने कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल को 18-18 करोड़ में रिटेन किया है।
ध्रुव जुरेल और रियान पराग को 14-14 करोड़, शिमरोन हेटमायर को 11 करोड़ और संदीप शर्मा को 4 करोड़ में रिटेन किया। फ्रेंचाइजी ने ओपनर जोस बटलर और स्पिनर अश्विन, युजवेंद्र चहल को रिटेन नहीं किया है, जिससे फैंस काफी ज्यादा हैरान है। इसे लेकर राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है।
बहुत दुखी हैं जिन्हें हम रिटेन नहीं कर पाए- राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ का कहना है कि जो फैसले लिए गए वे आसान नहीं थे और कप्तान संजू सैमसन ने बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि पिछले 5-6 सालों में संजू ने सभी के साथ अच्छे रिलेशन बनाए थे। हालांकि डायनामिक्स को ध्यान में रखते हुए और हर कदम के पक्ष और विपक्ष को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार राहुल द्रविड़ ने बताया,
इन रिटेंशन में संजू की बड़ी भूमिका थी। उन्हें भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक कप्तान के तौर पर उन्होंने इन खिलाड़ियों के साथ बहुत अच्छे रिलेशन बनाए हैं। हम उन खिलाड़ियों के लिए बहुत दुखी हैं जिन्हें हम रिटेन नहीं कर पाए, और संजू ने इन खिलाड़ियों के साथ 5-6 साल तक काम किया है।
इन रिटेंशन पर उनके पास बैलेंस विचार हैं। उन्होंने इसके डायनामिक्स को समझने की जहमत उठाई है, इसके फायदे और नुकसान को समझा है। उन्होंने इस पर हमारे साथ बहुत चर्चा की है, और यह कोई आसान फैसला नहीं था। हमारे बीच बहुत बहस हुई, लेकिन अंत में, हम अपनी टीम से खुश हैं और हम जितना संभव हो सके उतने खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहते थे।