
पंजाब किंग्स ने जो KKR के खिलाफ जीत अपने नाम की थी, उसे देख इस टीम के फैन्स काफी क्रेजी हो गए थे। मैदान पर जीत के बाद का नजारा देखने लायक था, खुद प्रीति जिंटा भी खुशी के मारे उछल रही थी। तो दूसरी ओर कमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भी अपना आपा खो दिया था और अब उसी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या-क्या हुआ था उस मैच में?
KKR टीम के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो इस टीम के हक में नहीं जा पाया था। ऐसे में श्रेयस अय्यर की टीम महज 111 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जिसके बाद कोलकाता को ये मैच जीतने के लिए 112 रन चाहिए थे। लेकिन KKR के बल्लेबाज इस छोटे से टारगेट को अपने नाम नहीं कर पाए और युजी चहल के अलावा Marco Jansen के सामने कोलकाता टीम ने घुटने टेक दिए। चहल ने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए और Jansen ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया, जिसके बाद KKR टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गई।
पंंजाब टीम की जीत देख क्रेजी हो गए थे हरभजन सिंह
*KKR बनाम पंजाब मैच से जुड़ा हरभजन सिंह का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*इस मैच में हरभजन कर रहे थे मंदीप सिंह के साथ मिलकर पंजाबी की कमेंट्री।
*वहीं पंजाब टीम की जीत देख अपनी कुर्सी से उछल पड़ा था ये पूर्व स्पिन गेंदबाज।
*हरभजन सिंह पूरी तरह क्रेजी हो कर कमेंट्री बॉक्स में ही जोर-जोर से शोर मचाने लगे थे।
हरभजन सिंह का ये वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल
चहल ने जीत के बाद शेयर किया टीम के लिए खास पोस्ट
View this post on Instagram
अंक तालिका के टॉप तीन में कौनसी-कौनसी टीमें हैं अभी?
हर दिन के साथ IPL 2025 की अंक तालिका तेजी से बदल रही है, वहीं पहले स्थान पर काफी समय से गुजरात टीम अपनी जगह बनाए बैठी है। दूसरी ओर 5 में से चार मैच जीतने वाली दिल्ली टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, तो 6 में से 4 मैच जीतकर RCB टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। साथ ही फैन्स को पूरी उम्मीद है कि मुंबई टीम IPL 2025 में कमाल का कमबैक करेगी।