पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में भाग लेने पर एक साल का बैन लगा दिया है। पीसीबी ने यह फैसला बॉश के अचानक पीएसएल छोड़ने पर लिया। दरअसल, कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल खेलने के लिए अचानक पीएसएल से हटने का फैसला लिया। उन्हें मुंबई इंडियंस ने बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। कॉर्बिन बॉश इस सीजन पीएसएल में पेशावर जाल्मी के साथ खेलने वाले थे, मगर आईपीएल से आए बुलावे को वह इनकार नहीं कर पाए और पीएसएल से एकतरफा अनुबंध समाप्त कर वह आईपीएल से जुड़ गए।
4) केएल राहुल के इस बयान से लगेगी पूरी RCB टीम को मिर्ची, बोले- ये मेरा ग्राउंड है और मैं इसे…
केएल राहुल के तूफानी अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार, 10 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से धूल चटाई। राहुल ने 53 गेंदों पर 7 चौकों और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 93 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्हें इस मैच विनिंग पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। राहुल जब इस अवॉर्ड को लेने पहुंचे तो उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद पूरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को मिर्ची लगेगी। राहुल ने मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद कहा कि ये मेरा ग्राउंड है, मेरा घर है, मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं।
5) एक युवा…धोनी के कप्तान बनने पर आया ऋतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन
चेन्नई सुपर किंग्स के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अब बचे हुए सीजन में एमएस धोनी टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे। धोनी के फिर से कप्तान बनने और खुद के टूर्नामेंट से बाहर होने पर गायकवाड़ का पहला रिएक्शन सामने आया है। गायकवाड़ का कहना है कि वह टीम को बीच सीजन में इस तरह छोड़कर तो नहीं जाना चाहते थे, मगर कुछ चीजें उनके हाथ में भी नहीं है। हालांकि वह इस बात से खुश हैं कि धोनी टीम को लीड कर रहे हैं। उन्होंने माही को एक युवा विकेट कीपर करार दिया है।
6) 4 मैच और चारों में फुस्स, रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए माइकल क्लार्क, जानें क्या कहा
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का मानना है कि रोहित शर्मा सुपरस्टार है जिन्हें अपनी लय वापिस पाने के लिए महज 40 रन की पारी की जरूरत है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित इस सत्र में अब तक चारों मैचों में नाकाम रहे हैं। जियोस्टार के एक्सपर्ट ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्लार्क ने दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘रोहित असल सुपरस्टार है ।’ उन्होंने कहा , ‘वह दिन दूर नहीं जब वह शतक लगाएगा। एक अच्छी पारी की जरूरत है। वह 40 या 60 रन की हो सकती है।’
7) कप्तानी संभालते ही धोनी का बड़ा दांव? CSK के लीजेंड को क्यों कहा ‘धोखेबाज’
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर वापस लौटे हैं। कप्तानी संभालते ही उन्होंने अपने दांव-पेंच आजमाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के एक लीजेंड खिलाड़ी को ‘ट्रेटर’ यानी धोखेबाज तक कह दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। बता दें कि चेन्नई के रेगुलर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ घायल होने के चलते आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। अब उनकी जगह पर धोनी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है। बतौर कप्तान इस आईपीएल में धोनी पहला मैच केकेआर के खिलाफ खलेंगे। सीएसके इस सीजन में अपने पांच में से चार मैच हार चुकी है। अब धोनी की कोशिश होगी कि वह चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के ट्रैक पर वापस लेकर आएं।
8) CSK vs KKR कौन जीतेगा आज का मैच? वीरेंद्र सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। सीएसके वर्सेस केकेआर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई की टीम कोलकाता पर भारी नजर आ रही है, मगर पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि आज के मैच में केकेआर सीएसके पर भारी पड़ सकती है। इसके पीछे उन्होंने बड़ी वजह कोलकाता के स्पिनर्स को बताया है। केकेआर की टीम में वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन के रूप में दो बड़े स्पिनर है। चेपॉक की धीमी पिच को देखते हुए अजिंक्य रहाणे तीसरे स्पिनर के रूप में मोइन अली को भी मौका दे सकते हैं, जो पहले सीएसके के लिए इस मैदान पर खेल चुके हैं। मोइन अली का अनुभव केकेआर के काफी काम आ सकता है।
9) केएल राहुल ने खुद किया अपने खास जश्न को लेकर बड़ा खुलासा, एक फिल्म से है इसका कनेक्शन
केएल राहुल ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो सबसे बेस्ट बल्लेबाज क्यों हैं, जहां DC टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने फिर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी सभी को दिखाई। वहीं केएल ने जीत के बाद एक खास जश्न भी मनाया था, ऐसे में अब उन्होंने अपने इस जश्न को लेकर बड़ा खुलासा किया है।