IPL 2025 की Rajasthan Royals ने शुरू कर दी है तैयारी, कोच द्रविड़ ने ली मीटिंग इस बारी

सितम्बर 30, 2024

No tags for this post.
Spread the love
(Image Credit- Instagram)

Rajasthan Royals ने इस बार टीम के साथ बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ को जोड़ा है, दूसरी ओर IPL 2025 को देखते हुए द्रविड़ ने टीम को और भी मजबूत बनाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में RR टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें कोच साहब सुपर एक्टिव नजर आए हैं।

एक और कोच की एंट्री हुई है Rajasthan Royals टीम में

जी हां, राहुल द्रविड़ के अलावा Rajasthan Royals टीम में एक और कोच की एंट्री हुई है, जहां ये कोच द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ में काम कर चुका है। दरअसल, RR टीम ने Vikram Rathour को अपने साथ जोड़ा है, विक्रम IPL 2025 से टीम के लिए बतौर बल्लेबाजी कोच काम करेंगे।

अभी से बड़ा प्लान तैयार कर रही है Rajasthan Royals

*Rajasthan Royals टीम के सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो आया सामने।

*जिसमें हेड कोच द्रविड़ टीम मैनेजमेंट और बाकी कोचिंग स्टाफ से बात कर रहे हैं।

*वीडियो के आखिर में Retention 2025 लिखा हुआ आया, फैन्स हुए काफी उत्साहित।

*फैन्स ने कमेंट बॉक्स में उन खिलाड़ियों का नाम लिखा है जिन्हें वो टीम में देखना चाहते हैं।

Rajasthan Royals टीम के सोशल मीडिया पर ये वीडियो आया सामने

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

IPL Retention पर भी एक नजर डाल लेते हैं

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

RR टीम के साथ ही रहेंगे कप्तान संजू

काफी सालों से संजू सैमसन RR टीम के साथ जुड़े हुए हैं, साथ ही संजू की कप्तानी में राजस्थान टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं पहले खबर थी कि संजू RR का साथ छोड़ सकते हैं और चेन्नई टीम में जा सकते हैं, लेकिन द्रविड़ के आने के बाद शायद ही ये खिलाड़ी किसी और टीम में जाए। दूसरी ओर देखना होगा कि ये टीम इस बार किस-किस को अपने साथ रखती है और किसे रिलीज करती है। वैसे संजू की कप्तानी में टीम ने IPL 2022 का फाइनल खेला था, लेकिन टीम को गुजरात के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था और टीम अभी तक एक ही बार खिताब जीती है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8