
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले कुछ टीमों को बड़ा झटका लगा है। उनके महत्वपूर्ण खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भाग नहीं ले पाएंगे।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो शानदार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आगामी सीजन से पहले अपना नाम टूर्नामेंट से हटा दिया है। हैरी ब्रूक इंडियन प्रीमियर लीग से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय इंग्लैंड टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहते हैं और यही वजह है कि उन्हें इस आगामी टूर्नामेंट में भाग लेते हुए देखा नहीं जाएगा। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन खिलाड़ियों के बारे में जो दिल्ली कैपिटल्स में हैरी ब्रूक की जगह ले सकते हैं।
1- डेवाल्ड ब्रेविस

डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका के टैलेंटेड बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अभी तक धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया है। डेवाल्ड ब्रेविस इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की ओर से भाग ले चुके हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और फिर मेगा नीलामी में वह अनसोल्ड गए थे।
डेवाल्ड ब्रेविस का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। यही नहीं उन्होंने SA20 में भी अपनी छाप छोड़ी है।