
इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL 2025 में लगातार हर मैच में रोमांच बढ़ता जा रहा है। IPL का 26वीं मैच 12 अप्रैल शनिवार को दोपहर 3.30 बजे लखनऊ सपुर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। IPL के इस सीजन में LSG ने अब तक 5 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 3 में उसकी जीत हुई और 2 में हार।
जबकि GT ने अब तक 4 मैच खेले और 3 में उसे जीत मिली, जबकि 1 में हार हुई। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि मैच के दौरान लखनऊ की पिच का मिजाज कैसा रहेगा। इस मैदान पर बल्लेबाज या गेंदबाज किसे ज्यादा मदद मिलेगी, ये हम आपको बताने जा रहे हैं।
LSG vs GT: दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इकाना स्टेडियम की पिच थोड़ी-सी ऑफ-सेंटर है। यहां गेंदबाजों को छोटे साइड को डिफेंड करने में मुश्किल होती है, लेकिन पिच धीमी होने के चलते स्पिनर्स को यहां मदद मिलेगी। गेंद अच्छे से टर्न होगी और बल्लेबाजों को शॉट लगाने में मुश्किल होगी। बीच के ओवर में बैटर्स रन बनाने के लिए मौके का फायदा उठा सकते है। बता दें कि यहां पर खेले गए पिछले 6 मैच में से 5 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते है। ऐसे में जो भी टीम मैच जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेना चाहेगी।
इकाना स्टेडियम के स्टैट्स
- मैच खेले गए- 15
- पहले बैटिंग करते हुए जीते गए मैच-7
- बाद में बैटिंग करते हुए जीते गए मैच- 7
- टॉस जीतकर जीते गए मैच- 9
- टॉस हारकर जीते गए मैच-5
- बेनतीजा-1′
- सबसे ज्यादा रन- 89* रन (स्टोइनिस- LSG)
- सबसे ज्यादा विकेट- 5/14- मार्क वुड- LSG)
- सबसे बड़ा टीम टोटल- 235/6 – KKR द्वारा LSG के खिलाफ- 2024
- सबसे कम टीम टोटल- 108 (लखनऊ सुपर जायंट्स)
LSG vs GT: लखनऊ का वेदर रिपोर्ट
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को लखनऊ में मौसम पूरी तरह साफ रहने वाला है. हालांकि, गर्मी खिलाड़ियों और फैंस दोनों की परीक्षा ले सकती है। दोपहर 3 बजे, जब टॉस होगा, तब तापमान करीब 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा, शाम के समय तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है, जिससे खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिल सकती है।