IPL 2025 Points Table: KKR को हुआ जीत से जबरदस्त फायदा, पहुंची टॉप-4 में, CSK को हुआ तगड़ा नुकसान

अप्रैल 12, 2025

No tags for this post.
Spread the love
CSK vs KKR (Image Credit- Twitter X)

अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार, 11 अप्रैल की रात आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। केकेआर ने इस जीत के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। कोलकाता की टीम टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। सीएसके पर जीत के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की यह सीजन की तीसरी जीत है और अब उनके खाते में 6 अंक हो गए हैं। वहीं लगातार पांचवां मैच गंवाने वाली सीएसके की मुश्किलें बढ़ गई है। वह पॉइंट्स टेबल में नंबर-9 पर बनी हुई है।कोलकाता ने आईपीएल 2025 में अभी तक 6 मैच खेले हैं, तीन में उन्हें जीत मिली है वहीं इतने ही मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

केकेआर के अलावा पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के खाते में भी 6-6 अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से कोलकाता की टीम टॉप-4 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। कोलकाता की जीत से पॉइंट्स टेबल में आरसीबी, पीबीकेएस और एलएसजी को 1-1 पायदान का नुकसान हुआ है। वहीं केकेआर की जीत से पंजाब की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

टीममैच खेलेजीतहारअंकनेट रन रेट
गुजरात टाइटंस5418+1.413
दिल्ली कैपिटल्स4408+1.278
कोलकाता नाइट राइडर्स6336+0.803
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु5326+0.539
पंजाब किंग्स4316+0.289
लखनऊ सुपर जायंट्स5326+0.078
राजस्थान रॉयल्स5234-0.733
मुंबई इंडियंस5142-0.010
चेन्नई सुपर किंग्स6152-1.554
सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629

CSK vs KKR मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 103 रन ही बोर्ड पर लगा पाई। आखिरी कुछ ओवरों में शिवम दुबे ने 31 रन बनाए जिस वजह से टीम 100 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।

केकेआर ने इस स्कोर को 10.1 ओवर में 8 विकेट रहते चेज किया। सुनील नरेन ने 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्हें इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड भी मिला।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8