IPL 2025, RCB Retained & Released Players: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

अक्टूबर 31, 2024

No tags for this post.
Spread the love
RCB (Photo Source: Getty Images)

IPL 2025: RCB Retained and Released Players List: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल का पिछला सीजन काफी ज्यादा रोमांचक रहा था। लीग स्टेज के आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से मात देकर टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। लेकिन फिर एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना कर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई और एक बार फिर ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया।

बीसीसीआई ने जब से आईपीएल रिटेंशन नियमों और डेडलाइन दी थी, तब से ही आरसीबी फैंस उत्साहित थे कि फ्रेंचाइजी आखिर किन-किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है। 31 अक्टूबर को आरसीबी ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है, फ्रेंचाइजी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है। फाफ डु प्लेसिस, मोहम्मद सिराज, ग्लेन मैक्सवेल, विल जैक्स और कैमरन ग्रीन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है।

कोहली, यश दयाल और पाटीदार को किया गया रिटेन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले विराट कोहली (21 करोड़ा), रजत पाटीदार (11 करोड़) और यश दयाल (5 करोड़) को रिटेन किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार यह खबरें चल थी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने वाली है और ठीक वैसा ही हुआ है। अब शायद, विराट कोहली आगामी सीजन में वापस से कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं। बता दें, विराट ने 2021 में कप्तानी छोड़ दी थी।

IPL 2025: RCB Retained Players (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिटेन प्लेयरों की लिस्ट)-

खिलाड़ी का नामरोलप्राइस
विराट कोहलीबल्लेबाज21 करोड़
रजत पाटीदारबल्लेबाज11 करोड़
यश दयालगेंदबाज5 करोड़

IPL 2025: RCB Released Players (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रिलीज प्लेयरों की लिस्ट)-

प्लेयर का नामरोल
फाफ डु प्लेसिसबल्लेबाज
ग्लेन मैक्सवेलऑलराउंडर
अनुज रावतविकेटकीपर-बल्लेबाज
सुयश प्रभुदेसाईऑलराउंडर
विल जैक्सबल्लेबाज
माहिपाल लोमरोरबल्लेबाज
कर्ण शर्मागेंदबाज
मनोज भांडगेऑलराउंडर
मयंक डागरगेंदबाज
विजय कुमार वैशाकगेंदबाज
आकाश दीपगेंदबाज
मोहम्मद सिराजगेंदबाज
हिमांशु शर्माऑलराउंडर
राजन कुमारगेंदबाज
कैमरून ग्रीनऑलराउंडर
अल्जारी जोसेफगेंदबाज
सौरव चौहानगेंदबाज
टॉम करनगेंदबाज
लॉकी फर्गूय्सनगेंदबाज
स्वप्निल सिंहऑलराउंडर
रीस टॉपलीगेंदबाज

RCB Remaining Purse Ahead of IPL 2025 Mega Auction (मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पर्स)-

83 करोड़

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8