
IPL में Jos Buttler कई सालों तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन इस साल से वो गुजरात टीम का हिस्सा हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ मैच खेला है। जिसके बाद एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने फैन्स को काफी इमोशनल कर दिया और वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
गुजरात ने रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया था
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात टीम के पहले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, उसके बाद गेंदबाजों ने कमाल किया था। जहां GT के बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए 217 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए, जिसके बाद राजस्थान टीम 159 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। ऐसे में गुजरात टीम ने इस मैच को 58 रनों से अपने नाम किया था और 2 अंक हासिल किए थे।
जब अपने भाई Jos Buttler से मिले संजू सैमसन…
*GT के खिलाफ हुए मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर पोस्ट हुआ एक वीडियो ।
*इस वीडियो में अपने पुराने साथी Jos Buttler से मुलाकात करते हुए नजर आए संजू सैमसन।
*बटलर से मिलकर खुश दिखे संजू, दोनों खिलाड़ी काफी ज्यादा हंस-हंस के बात कर रहे थे।
*वहीं दोनों को साथ देख फैन्स को याद आ गए पुराने दिन, फैन्स ने लिए वीडियो पर प्यारे कमेंट्स।
संजू सैमसन और Jos Buttler का वायरल वीडियो
View this post on Instagram
ये वीडियो भी आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा
View this post on Instagram
लगातार जीत अपने नाम कर रही है गुजरात टीम
जी हां, IPL 2025 में गुजरात टीम हर विरोधी को पस्त कर रही है, इस टीम ने हार के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया था लेकिन अब कहानी कुछ और है। जहां गुजरात टीम ने अपना सबसे पहला मैच हार था, उसके बाद टीम लगातार चार मैच जीत चुकी है। जैसे ही GT ने RR के खिलाफ जीत की कहानी लिखी, वैसे ही ये टीम अंक तालिका पर पहले स्थान पर आ गई और दिल्ली टीम दूसरे स्थान पर चली गई। अब देखना होगा की गुजरात टीम के विजय रथ पर कौनसी टीम ब्रेक लगाती है।