Psl को बीच में छोड़… Ipl 2025 के बचे मैचों के लिए पंजाब किंग्स की टीम से जुड़ा ये खिलाड़ी

मई 15, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Mitchell Owen & Punjab Kings Team (Photo Source: X)

IPL 2025: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। टीम 11 मैचों में सात जीत और 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। आईपीएल की दोबारा शुरुआत के बाद PBKS पहला मुकाबला 18 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलने वाली है।

इस बीच, आगामी मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल ओवेन पंजाब की टीम से जुड़ चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल की उंगली में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पंजाब किंग्स ने ओवेन को 3 करोड़ रुपये में साइन किया। मैक्सवेल को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन वह 7 मैचो में सिर्फ 48 रन ही बना पाए।

मिचेल ओवेन ने बीच में छोड़ा PSL

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिचेल ओवेन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बाबर आजम की अगुआई वाली पेशावर जालमी के लिए पूरे मैच खेलने के बाद ही PBKS के साथ जुड़ने वाले थे। हालांकि, 23 वर्षीय खिलाड़ी ने सीजन के बीच में ही PSL छोड़ दिया और PBKS का हिस्सा बनने के लिए भारत आ गए हैं।

बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पार तनाव के कारण, आईपीएल और PSL को बीच में ही रोक दिया गया था और अब दोनों ही टूर्नामेंट 17 मई को फिर से शुरू होने वाला है।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल ओवेन ने बिग बैश लीग 2024-25 में अपने शानदार प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। ओवेन ने फाइनल में 39 गेंदों पर शतक लगाकर होबार्ट हरिकेंस को पहला बीबीएल खिताब जीतने में मदद की।

ओवेन ने 42 गेंदों पर 6 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 108 रन बनाकर हरिकेंस को 35 गेंद शेष रहते 183 रनों का पीछा करने में मदद की थी। उन्होंने सीजन में 24 मैचों की 21 पारियों में 531 रन बनाए थे। ओवेन ने पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जालमी के लिए सात पारियों में 192.45 की स्ट्राइक रेट और 14.57 की औसत से 102 रन बनाए।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है