Rahul Dravid अब Rajasthan Royals टीम के हेड कोच बन गए हैं, ऐसे में टीम ने उनके अंडर अपने प्रमुख खिलाड़ियों को भी रिटेन कर लिया है। वहीं अब द्रविड़ RR टीम के इवेंट में नजर आने लगे हैं, इसी कड़ी में जयपुर से टीम के हेड कोच का एक वीडियो सामने आया है और ये वीडियो देख आपका दिन बन जाएगा।
युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया है RR टीम ने
जी हां, इस बार Rajasthan Royals टीम ने स्टार खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को ज्यादा भरोसा जताया है, जिसका नजारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में नजर आ रहा है। जहां युवा खिलाड़ियों के तौर पर टीम ने यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल और रियान पराग को रिटेन किया है। साथ ही रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट में कप्तान संजू सैमसन के अलावा धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का नाम शामिल है। ऐसे में टीम के पास अब राइट टू मैच का अधिकार भी नहीं है, तो टीम ने अश्विन, चहल, बटलर और बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।
Rahul Dravid आज भी बच्चों के लिए किसी हीरो से कम नहीं है
*जयपुर में Rajasthan Royals ने करवाया था महिला खिलाड़ियों का मैच।
*वहीं इस मैच को देखने पहुंचे थे RR टीम के हेड कोच Rahul Dravid भी।
*इस दौरान बच्चे छू रहे थे राहुल द्रविड़ के पैर और ले रहे थे बल्ले पर ऑटोग्राफ।
*वहीं द्रविड़ से मिलने के बाद एक बच्चा खुशी से उछल पड़ा था मैदान पर।
जयपुर से वायरल हुआ Rahul Dravid का ये वीडियो
View this post on Instagram
RR के कप्तान ने टीम इंडिया के लिए ठोका शतक
View this post on Instagram
रिटेन किए गए खिलाड़ियों को लेकर क्या बोला था हेड कोच ने?
Rajasthan Royals ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया, उन्हें लेकर कोच Rahul Dravid ने भी बयान दिया था। कोच साहब ने अपने बयान में कहा था कि- RR टीम अपने टैलेंट पर भरोसा करती है, हम हमारे Core खिलाड़ियों के साथ एक अच्छी टीम बनाना चाहते हैं। आगे द्रविड़ ने बोले कि- जो खिलाड़ी हमने रिटेन किए हैं, उनके अंदर टीम को लेकर फीलिंग है और Core खिलाड़ियों के साथ टीम बनाने में आसानी होती है।