Rahul Dravid का सफर बतौर हेड कोच टीम इंडिया के साथ शानदार रहा था, वहीं टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होते ही द्रविड़ का भी कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया था। जिसके बाद खबर आई थी कि ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से Rajasthan Royals टीम के साथ जुड़ सकता और अब वो खबर पूरी तरह सच होती हुई नजर आ रही है।
Rahul Dravid का पुराना रिश्ता है इस टीम से
जी हां, Rajasthan Royals के साथ Rahul Dravid का काफी पुराना रिश्ता है, ऐसे में अगर वो बतौर कोच इस टीम के साथ फिर जुड़ रहे हैं तो फैन्स को पुराने दिन याद आ जाएंगे। दरअसल, द्रविड़ ने IPL में काफी समय तक राजस्थान टीम की कप्तानी की थी, वहीं बाद में वो टीम के साथ बतौर मेंटोर भी जुड़े रहे थे। ऐसे में इस टीम के मालिक द्रविड़ के काम करने का तरीका अच्छी तरह से जानते हैं।
Rahul Dravid की बस हो गई Rajasthan Royals में एंट्री
*Rahul Dravid होंगे Rajasthan Royals के नए हेड कोच- रिपोर्ट्स।
*द्रविड़ ने RR के साथ डील की साइन, खिलाड़ियों के Retentions को लेकर की बात।
*द्रविड़ के पुराने साथी विक्रम राठौड़ भी जुड़ सकते हैं राजस्थान टीम के साथ।
*वहीं Kumar Sangakkara बतौर डायरेक्टर जुड़े रहेंगे RR टीम के संग।
ये देखिए Rahul Dravid से जुड़ा नया ट्वीट
RR टीम के कप्तान संजू के साथ द्रविड़ की खास तस्वीर
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
कितनी बार खिताब जीता है Rajasthan Royals टीम?
IPL इतिहास में अभी तक Rajasthan Royals एक ही बार खिताब जीता है, जब साल 2008 में पहली बार ये लीग खेली गई थी तब ही राजस्थान टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। उसके बाद टीम फिर से ये खिताब जीतने में अभी तक नाकाम रही है, साल 2022 में टीम ने संजू की कप्तानी में फाइनल खेला था। लेकिन टीम को गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर राजस्थान टीम संजू की कप्तानी में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है और RR टीम शायद ही संजू का साथ छोड़े।