भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। वहीं अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वह भारत के लिए सबसे अधिक वनडे शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
मंधाना ने मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 232 वनडे मैचों में 7 शतक लगाए थे। वहीं स्मृति मंधाना ने सिर्फ 88वें मैच में ही 8 शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।
वहीं आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिटेशन की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इसी क्रम में खबर है कि केएल राहुल व्यक्तिगत और प्रोफेशनल कारण से लखनऊ सुपर जायंट्स को छोड़ रहे हैं। इसके अलावा विराट कोहली के फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान बनने की खबर है। इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स से श्रेयस अय्यर के रिलीज होने की भी चर्चाएं हैं।
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मीरपुर में हाल ही में समाप्त हुए पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ नौ विकेट चटकाए थे, जिसने उन्हें पहले स्थान पर पहुंचा दिया। रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे किए थे।
View this post on InstagramA post shared by Jemimah Jessica Rodrigues (@jemimahrodrigues)