1) Maharaja T20 Trophy: टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक लगा चुके इस बल्लेबाज ने ठोका तूफानी शतक
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इन दिनों महाराजा टी-20 ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कल टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने तूफानी पारी खेली। मैसूर वॉरियर्स के कप्तान ने मैंगलोर ड्रेगन्स के खिलाफ जमकर छक्के-चौकों की बरसात की। नायर ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 48 गेंदों में नाबाद 124 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 9 छक्के और 13 चौके निकले। आपको बता दें कि ये वही करुण नायर हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तिहरा शतक लगाया था।
2) IPL 2025: मुंबई इंडियंस छोड़कर इस आईपीएल टीम के कोच बनने जा रहे हैं जहीर खान!
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zaheer Khan) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने गौतम गंभीर और मोर्ने मोर्कल के जाने के बाद उन्हें कोचिंग के लिए संपर्क किया है।आईपीएल के अपने तीन सालों में दो बार प्लेऑफ में जगह बनाने वाली LSG टीम तब से बिना किसी मेंटर के है जब गौतम गंभीर ने 2024 में उसी भूमिका के लिए अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ फिर से जुड़ने के लिए फ्रेंचाइजी छोड़ दी थी।
3) टी-20 क्रिकेट में एक बार फिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, समोया के इस अनजान बल्लेबाज ने एक ही ओवर में जड़ दिए 39 रन
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर एक नया और अनोखा रिकॉर्ड बना है। वैसे तो अमूमन एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा 36 रन बनने के चांसेस अधिक रहते हैं। लेकिन इस बार एक ओवर में बल्लेबाज ने 39 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दें कि, टी-20 क्रिकेट में अब तक एक बार नहीं, बल्कि 5 बार एक ओवर में 36 रन बन चुके हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक ओवर में कुल 39 रन बने हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड समोया के बल्लेबाड डेरियस विसर के नाम दर्ज हो गया है।
4) “ना तो सीटें थीं और ना ही बाथरूम थे”, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहसिन नकवी ने बताई पाकिस्तान के स्टेडियम की सच्चाई
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार को मीडिया से बातचीत की। उनसे सवाल किया गया कि तीन स्टेडियम पर 12 अरब रुपये लग रहे हैं। दो या तीन हजार कैपेसिटी बढ़ेगी। ऐसा लग रहा है कि आप स्टेडियम को लेकर जल्दबाजी दिखा रहे हैं? मोहसिन नकवी ने इसके जवाब में कहा कि, ”हमारे स्टेडियम और दुनिया के बाकी स्टेडियम में जमीन-आसमान का फर्क है। कराची का स्टेडियम किसी भी लिहाज से इंटरनेशनल स्टेडियम नहीं था। हमारा कोई भी स्टेडियम इंटरनेशनली क्वालिफाई कर ही नहीं सकता था। ना तो सीटें थीं और ना ही बाथरूम थे और व्यू ऐसा था कि आप 500 मीटर दूर से देख रहे हैं।”
5) Rashid Khan BBL: राशिद खान ने फिर बिग बैश लीग में खेलने से किया मना, जानें किस बात से हैं नाराज?
अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) ने 2024-25 बिग बैश लीग (BBL) सीजन के पहले ड्राफ्ट में अपना नाम नहीं डाला है, जिससे यह लगातार दूसरा सीजन होगा जब वह यह टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। दरअसल, राशिद खान ने पहले भी BBL का बहिष्कार करने की धमकी दी थी, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान सरकार ने महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा और रोजगार पर और प्रतिबंध लगा दिए हैं। इसलिए राशिद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलने के फैसले से निराश हैं।
6) “मुझे लगता है कि मैं देश के बेस्ट स्पिनरों में से एक हूं”- तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने अपने इस बयान से मचाई सनसनी
तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर आर साई किशोर ने एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि वह इस देश में मौजूदा समय के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं। अपनी टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक का सफर तय कराने के बाद साई किशोर आईपीएल 2024 में खेले थे, लेकिन बीच टूर्नामेंट में उनको गर्दन में चोट लगी थी और वे लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर रहे थे।
7) John Abraham के साथ Hardik Pandya और Krunal Pandya ने की मुलाकात- अचानक तीनों क्यों दिखे साथ?
अपनी फिल्म ‘वेदा’ को लेकर जॉन अब्राहम आए दिन पॉडकास्ट और शो पर जा रहे हैं। इसी बीच उनकी मुलाकात टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या से हुई। इन दोनों के मुलाकात की तस्वीर इंटरनेट पर काफी शेयर की जा रही हैं। श्रीलंका दौरे के बाद हार्दिक को बाकी सीनियर खिलाड़ियों के साथ आराम करने का मौका दिया गया है। इस बीच हार्दिक हाल ही में छुट्टियाँ मनाने के लिए इधर-उधर घूम रहे हैं और उनकी तस्वीर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं।
8) Vamika और Akaay ने सेलिब्रेट की अपनी पहली राखी, Anushka Sharma ने शेयर की क्यूट तस्वीर
Anushka Sharma और विराट कोहली ने Vamika के होने पर एक बड़ा फैसला लिया था, जिसपर ये कपल आज तक कायम है। फैसले के तहत विराट और अनुष्का ने अभी तक अपने बच्चों के चेहरे वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं की है, साथ ही वो मीडिया को भी बच्चों के साथ तस्वीरें लेने के लिए मना करते हैं और मीडिया उनकी बात मानती भी है। इस बीच अनुष्का ने एक खास मौके पर कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया है, जो Vamika और Akaay से जुड़ा है।
9) यहां भी धोनी की बराबरी कर ली Yuvraj Singh ने, जल्द आएगी सिक्सर किंग की भी Biopic
जब भी Yuvraj Singh का नाम फैन्स सुनते हैं, तो उनको टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप 2011 याद आ जाता है। जहां टीम इंडिया को ये दोनों मेगा टूर्नामेंट जीताने में युवी का बहुत बड़ा हाथ था, ऐसे में वो भारतीय क्रिकेट के एक अनमोल सितारे हैं और इस बीच युवराज को लेकर एक ऐसा ऐलान किया गया है जो उनके फैन्स का दिन बना देगा।
10) रक्षाबंधन के मौके पर बुरी तरह Troll हुए Shreyas Iyer, बल्लेबाज का ये वीडियो देख भड़के फैन्स
Shreyas Iyer की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं, ऐसे में बल्लेबाज से जुड़े पोस्ट कुछ ही देर में सुपर वायरल हो जाते हैं। इस बीच स्टाइलिश बल्लेबाज अय्यर का एक वीडियो अभी इंस्टा पर काफी वायरल हो रहा है, साथ ही फैन्स इस वीडियो को देखकर काफी ज्यादा नाराज है और श्रेयस को जमकर Troll कर रहे हैं।