अचानक Yashasvi Jaiswal को पता नहीं क्या हो गया, बल्लेबाज का किसी बात पर चढ़ गया था पारा

अक्टूबर 2, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Yashasvi Jaiswal (Image Credit- Instagram)

Yashasvi Jaiswal के लिए बांग्लादेश के खिलाफ हुई सीरीज काफी ज्यादा शानदार रही है, जहां इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों ने बल्ले के अलावा अपनी फील्डिंग से भी सुर्खियां बटोरने का काम किया। लेकिन उसके बाद भी यशस्वी थोड़े गुस्से में नजर आए और उनका ये गुस्सा कैमर में भी कैद हो गया।

टेस्ट सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन

दूसरी ओर Yashasvi Jaiswal ने बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, साथ ही कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने के लिए उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था। पूरी सीरीज में यशस्वी ने दोनों मैच खेले थे, इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 189 रन बनाए थे और कुल 3 अर्धशतक अपने नाम किए थे।

काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं Yashasvi Jaiswal

*Yashasvi Jaiswal का कार में बैठने वाला एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा वायरल।

*यशस्वी को कार में लेने आए थे उनके-माता पिता, इस दौरान बल्लेबाज दिखा क्रोधित।

*कार में बैठने के बाद ना जाने किस बात को लेकर यशस्वी जायसवाल करने लगे गुस्सा।

*वहीं फैन्स को बल्लेबाज का ये एटीट्यूड नहीं आया पसंद, किए काफी सारे कमेंट्स।

Yashasvi Jaiswal का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल

View this post on Instagram

A post shared by Deepak Yadav (@deepakyadav___)

यशस्वी जायसवाल ने खास मेडल किया अपने नाम

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है, वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के ड्रेसिंग रूम में Impact Fielder of the Series का मेडल दिया गया था। इस मेडल के दावेदार रोहित शर्मा, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और यशस्वी थे इस बार।वहीं इस बार ये मेडल दो खिलाड़ियों को मिला, पूरी सीरीज में शानदार फील्डिंग करने के अलावा दमदार कैच पकड़ने के लिए मोहम्मद सिराज और यशस्वी को ये मेडल मिला। इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को ये मेडल पहनाया था। साथ ही टीम के दूसरे वीडियो में यशस्वी ने कप्तान रोहित की खूब तारीफ पर तारीफ की है। अब टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी।

यशस्वी और सिराज का ये वीडियो आया सामने

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8