Suresh Raina धोनी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं, जब भी रैना को मौका मिलता है वो माही की जमकर तारीफ करते हैं। वहीं अब अब टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गई और फैन्स को पुराने दिन याद आ गए टीम इंडिया के अलावा CSK से जुड़े हुए।
धोनी के साथ ही लिया था संन्यास
जी हां, Suresh Raina और धोनी की दोस्ती के कई किस्से फैन्स ने सुन रखे हैं, लेकिन रैना ने अपने एक फैसले से साबित कर दिया था कि वो माही के दोस्त नहीं भाई की तरह हैं। दरअसल, जिस दिन धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, उसी दिन सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल नेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।
Suresh Raina और धोनी के मिलन ने फैन्स का दिन बना दिया
*Suresh Raina का नया सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है इस समय काफी वायरल।
*इस सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुरेश रैना ने शेयर की धोनी के साथ अपनी तस्वीर।
*एयरपोर्ट पर हुआ दोनों दिग्गज खिलाड़ियों का मिलन, रैना ने लिखा माही के लिए खास कैप्शन।
*रैना ने लिखा-Always a pleasure catching up with you mahi bhai !
धोनी के साथ ये तस्वीर पोस्ट की है Suresh Raina ने
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3)
माही ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर क्या बोला था?
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
अगला सीजन खेलते हुए नजर आएंगे माही
जल्द ही IPL की सभी टीमों को रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है, ऐसे में धोनी को भी लेकर अपटेड आने लगी है। इस अपडेट के तहत धोनी का IPL 2025 खेलना तय माना जा रहा है, जिसे देखते हुए CSK टीम उनको रिटेन करने वाली है। वैसे इस बार धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन किया जाएगा, साथ ही इस बार IPL का मेगा ऑक्शन भी होगा और कई स्टार खिलाड़ियों की टीम बदलते हुए नजर आएगी। रिपोर्ट्स तो ये भी आई हैं कि, केएल राहुल के अलावा पंंत की टीम भी बदल सकती है इस बार।