Ajinkya Rahane अब काफी कम मैदान पर दिखते हैं, एक बार इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में कमबैक जरूर हुआ था। लेकिन फिर युवा खिलाड़ियों को मौका देने के चक्कर में रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया, उसके बाद भी बल्लेबाज ने हार नहीं मानी है और उन्हें अभी भी उनको वापसी की पूरी उम्मीद है।
टीम इंडिया के साथ Ajinkya Rahane का सफर खत्म हो गया है!
दूसरी ओर अब Ajinkya Rahane का टीम इंडिया के साथ सफर खत्म होता नजर आ रहा है, जहां इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था और ये मैच उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ था। दूसरी ओर रहाणे का नाम उन खिलाड़ियों में आता है, जो आज भी घरेलू क्रिकेट का महत्व समझते हैं और हर सत्र में खेलते हुए दिख जाते हैं।
Ajinkya Rahane अगली चुनौती की तैयारी कर रहे हैं
*सोशल मीडिया पर Ajinkya Rahane ने एक खास तस्वीर की है शेयर।
*जहां इस तस्वीर में रहाणे अपने KIT BAG के साथ में नजर आ रहे हैं।
*रहाणे अपने नए बल्ले चैक करते हुए दिखे, आगामी सीजन की तैयारी में जुटे।
*जल्द ही ये बल्लेबाज इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में अपना दम दिखाता नजर आएगा।
ये तस्वीर शेयर की है Ajinkya Rahane ने हाल ही में
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
कुछ समय पहले वाइफ संग तस्वीर भी आई थी सामने
A post shared by Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane)
किस टीम से खेलेंगे इंग्लिश काउंट क्रिकेट?
वहीं रहाणे अब जल्द ही आपको इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जहां वो Leicestershire टीम का हिस्सा होंगे। ये बल्लेबाज इस टीम से One-Day Cup खेलेगा, उसकी के साथ ही 5 County Championship मुकाबले भी खेलेगा। इससे पहले भी रहाणे कई बार इंग्लिश काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं, दूसरी ओर उन्हीं की तरह पुजारा भी काउंटी क्रिकेट खेलने में पीछे नहीं रहते हैं। साथ ही पुजारा को भी टीम इंडिया से खेले 1 साल का समय हो गया है, आखिरी बार वो WTC 2023 के फाइनल में टीम इंडिया से खेलते हुए नजर आए थे और फिर उनकी टीम से छुट्टी हो गई।