टीम इंडिया में लंबे समय बाद कई खिलाड़ियों की हाल ही में वापसी हुई है, लेकिन इस लिस्ट से Ishan Kishan का नाम गायब है। जहां BCCI से पंगा लेना इस खिलाड़ी को काफी भारी पड़ गया था, ऐसे में ईशान के इंटरनेशनल करियर पर एक लंबा ब्रेक लग चुका है। इस बीच युवा बल्लेबाज ने अपने खास दोस्त संग एक तस्वीर शेयर की है, जिसे फैन्स खासा पसंद कर रहे हैं।
एक ही रास्ता है Ishan Kishan के पास अब वापसी का
इस समय टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, ऐसे में Ishan Kishan के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की डगर काफी मुश्किल है। ऐसे में ईशान को अब घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, उसमें भी उनको काफी ज्यादा ही कमाल का क्रिकेट खेलना होगा। तभी उनकी टीम इंडिया में वापसी होगी, वरना वो और लंबे समय के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं। वैसे टीम के पास अभी विकेटकीपर के तौर पर पंत, संजू, जुरेल और जितेश शर्मा मौजूद हैं।
Ishan Kishan को याद आ ही गई अपने खास साथी की
*Ishan Kishan की एक तस्वीर हो रही है इस समय इंस्टा पर काफी वायरल।
*जहां इस तस्वीर में ईशान नजर आ रहे हैं खास दोस्त शुभमन दिल के साथ।
*काफी लंबे समय बाद ये दोनों खास दोस्त नजर आ रहे हैं इंस्टा पर साथ में।
*वहीं इस पोस्ट पर गिल ने कमेंट बॉक्स में बनाया है दिल वाला इमोजी भी।
ये तस्वीर काफी वायरल हो रही है Ishan Kishan की
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
जन्मदिन पर खास जगह पहुंचा था ये बल्लेबाज
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
टीम इंडिया से गिल खेलेंगे तीनों प्रारूप
भले ही ईशान किशन टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनके खास दोस्त शुभमन गिल लगातार खबरों में बने हुए हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में टी20 सीरीज जीती थी, तो दूसरी ओर कोच गंभीर और चीफ सेलेक्टर ने मीडिया के सामने गिल की जमकर तारीफ की थी और कहा था कि गिल तीनों प्रारूप के खिलाड़ी हैं। साथ ही क्रिकेट के जानकारों की माने तो, आने वाले समय में शुभमन टीम इंडिया की कप्तानी तीनों प्रारूप में कर सकते हैं।