एक समय पर Cheteshwar Pujara टीम इंडिया के लिए लाल गेंद के खिलाफ जमकर रन बना रहे थे, लेकिन गिरते प्रदर्शन ने इस खिलाड़ी की भारतीय टीम से छुट्टी कर दी। इस बीच पुजारा अब सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से कनेक्ट रहते हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने इस बार भी किया है, जहां पुजारा की नई तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
कमाल क्रिकेट खेला था काउंटी में Cheteshwar Pujara ने
एक तरफ जब टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी IPL में अपना दम दिखा रहे थे, उसी दौरान Cheteshwar Pujara काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। ससेक्स टीम से खेलते हुए पुजारा ने जमकर रनों की बारिश की थी, वहीं अब वो घरेलू सत्र में खेलते हुए नजर आए थे और साथ ही देखना होगा कि क्या गंभीर के कोच बनने से पुजारा की टीम इंडिया में वापसी होती या नहीं।
Cheteshwar Pujara अब टीम इंडिया में वापसी करने की टेंशन नहीं लेते
*Cheteshwar Pujara इन दिनों हैं सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव।
*इसी कड़ी में बल्लेबाज ने अपनी एक नई तस्वी शेयर की है इंस्टाग्राम पर।
*इस तस्वीर में पुजारा की वाइफ उनके लगे लगी हुई है समंदर के किनारे पर।
*कैप्शन में लिखा- Everything seems alright with her by my side
ये तस्वीर शेयर की थी Cheteshwar Pujara ने हाल ही में
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
कुछ दिनों पहले अभ्यास करते हुए डाला था वीडियो
A post shared by Cheteshwar Pujara (@cheteshwar_pujara)
कैसा रहा टीम इंडिया के साथ सफर?
पुजारा को टीम इंडिया से ज्यादा मौके टेस्ट क्रिकेट में मिले हैं, एक तरह से उनपर टेस्ट क्रिकेटर का टैग लगा हुआ है। वैसे इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम से 5 वनडे मैच भी खेले हुए हैं, दूसरी ओर पुजारा अभी तक टीम इंडिया से 103 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें वो 7195 रन बनाए चुके हैं, साथ ही उनके नाम 19 शतक और 35 अर्धशतक भी हैं। वैसे पुजारा काफी कम ही IPL खेले हैं अपने करियर में, लेकिन आखिरी बार वो इस लीग में CSK टीम का हिस्सा थे।