
भले ही Ishant Sharma को अब टीम इंडिया से मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी और फिटनेस पर पूरा फोकस करता हुआ नजर आ जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है, जहां ईशांत ने एक बड़ी टूर्नामेंट की अभी से तैयारी शुरू कर दी है।
हाल ही में अलग अवतार देखने को मिला था Ishant Sharma का
जी हां, Ishant Sharma ने कुछ समय पहले एक नई रील वीडियो शेयर की थी, जिसमें गेंदबाज का एक अलग ही अवतार देखने को मिला था। जहां वीडियो में ये तेज गेंदबाज भगवान की पाठ-पूजा करते हुए नजर आ रहा था, इस दौरान ईशांत का पूरा परिवार भी मौजूद था और उस वीडियो को फैन्स ने काफी पसंद भी किया था।
Ishant Sharma आज भी पहले की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं
*Ishant Sharma ने इंस्टाग्राम पर नई रील वीडियो शेयर की है।
*इस दौरान वो नेट्स में कड़ा गेंदबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे।
*साथ ही ईशांत दिखे अपनी पुरानी लय में और उसी रफ्तार से डाली गेंद।
*IPL में इस बार रफ्तार का ये सौदागर गुजरात टीम से खेलते हुए नजर आएगा।
22 गज पर गेंदबाजी करते हुए Ishant Sharma का वीडियो
View this post on Instagram
तेज गेंदबाज की ये रील वीडियो भी हुई थी काफी वायरल
View this post on Instagram
लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेला है ईशांत शर्मा ने
जी हां, ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूप खेले हैं, वहीं टी20 और वनडे टीम से पहले ही उनकी छुट्टी कर दी गई थी। लेकिन वो टेस्ट क्रिकेट भारत के लिए लगातार खेल रहे थे, ऐसे में ईशांत अभी तक टीम इंडिया से कुल 105 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इन 105 टेस्ट मैचों में उन्होंने 311 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं ईशांत ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2021 में खेला था, ये मैच कीवी टीम के खिलाफ कानपुर में खेला गया था। उसके बाद से ईशांत के नाम पर विचार नहीं किया गया, साथ ही आगे ये भी हो सकता है कि ये तेज गेंदबाज जल्द ही संन्यास का ऐलान भी कर दे।