
भले ही न्यूजीलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई, लेकिन इस टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन 22 गज पर काफी ज्यादा शानदार रहा। वहीं अब टूर्नामेंट खत्म हो गया और इस खिताब को टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है, इस बीच रचिन रविंद्र का पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
अब टीम इंडिया को बेस्ट बता रहे हैं रचिन रविंद्र
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अब रचिन रविंद्र ने एक पोस्ट शेयर किया है, जो फैन्स के बीच काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जहां इस पोस्ट के जरिए रचिन ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो टूर्नामेंट से जुड़ी हैं और साथ ही उन्होंने कैप्शन में काफी कुछ लिखा है। रचिन रविंद्र ने लिखा- टीम की इस हार से निराश हूँ लेकिन टीम इंडिया को श्रेय जाता है। इस टूर्नामेंट में बिताया गया समय मुझे बहुत पसंद आया और इस ग्रुप का हिस्सा होने पर मुझे गर्व है।
रचिन रविंद्र के इस पोस्ट पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
हार के बाद काफी ज्यादा निराश नजर आए थे कीवी खिलाड़ी
View this post on Instagram
रचिन रविंद्र के लिए काफी शानदार गया टूर्नामेंट
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रविंद्र के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी ज्यादा शानदार गया, भले ही वो फाइनल में बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने बाकी मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया। रचिन ने चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 263 रन बनाए थे, साथ ही इस दौरान बल्लेबाज ने 2 शतक भी अपने नाम किए थे। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट भी कीवी गेंदबाज ने लिए थे, जहां मैट हेनरी ने कुल 10 बल्लेबाजों को आउट किया था। लेकिन चोट के कारण वो फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे।
अब टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी कीवी टीम
*चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब न्यूजीलैंड टीम टी20 सीरीज खेलने उतरेगी मैदान में।
*जहां फटाफाट क्रिकेट की ये सीरीज कीवी टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
*दोनों टीमों के बीच इस बार खेली जाएगी कुल 5 मैचों की टी20 सीरीज।
*इस सीरीज के लिए हुआ कीवी टीम का ऐलान, माइकल ब्रेसवेल होंगे कप्तान।