
जब भी MS Dhoni का कोई वीडियो वायरल होता है, तो फैन्स उनको काफी सारी प्यार देते हैं। लेकिन इस बार माही का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है। लेकिन इस वीडियो पर कई सारे लाइक्स आ गए हैं, उसके बाद भी ये वीडियो फैन्स को काफी ज्यादा ही खटक रहा है।
CSK टीम का पहला मैच कब होगा IPL 2025 में?
दूसर ओर IPL 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके तहत इस बार लीग का आगाज 22 मार्च से हो रहा है और पहले मैच में RCB टीम का सामना KKR से होगा। वहीं CSK टीम लीग का अपना पहला ही मैच 23 मार्च को खेलेगी, जिसमें चेन्नई टीम के सामने मुंबई की चुनौती होगी और ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। साल 2024 में चेन्नई टीम ने काफी शानदार क्रिकेट खेला था, लेकिन उसके बाद भी ये टीम प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना पाई थी और अहम मैच हारने के बाद धोनी हद से ज्यादा गुस्सा नजर आए थे। ऐसे में देखना अहम होगा की नए खिलाड़ियों के साथ टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
ये क्या हरकत कर डाली MS Dhoni ने?
*MS Dhoni से जुड़ा एक वीडियो हो रहा है इस समय काफी ज्यादा ही वायरल।
*वीडियो में धोनी कुर्सी पर बैठे हैं, तो उनका फैन नीचे उनके पास जमीन पर बैठा है।
*ये फैन जमीन पर बैठकर पल दो पल का शायर हूँ गाना माही के लिए गाता नजर आया।
*फैन छू रहा था धोनी के पैर भी, वहीं लोगों का इस फैन का ऐसे नीचे बैठना नहीं आया पसंद।
MS Dhoni से जुड़ा ये वायरल हो रहा है वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Chandrashekhar Kinger (@chandrashekharkinger)
एक नजर इस तस्वीर पर भी डालते हैं
View this post on InstagramA post shared by Whistle Podu Army – CSK Fan Club (@cskfansofficial)
IPL 2025 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा स्क्वाॅड
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल