आज-कल धोनी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार आ रहे हैं, कभी माही अपने परिवार के साथ दिवाली मनाते हुए नजर आ जाते हैं तो कभी टेनिस खेलते हुए दिख जाते हैं। वहीं इन दिनों वो अपने परिवार के साथ घूमने निकले हुए हैं, जिससे जुड़ा एक काफी प्यारा वीडियो सामने आया है और ये वीडियो धोनी की सरलता को दिखा रहा है।
फिटनेस पर भी है धोनी का पूरा फोकस
दूसरी ओर IPL के बाद से धोनी क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आए हैं, साथ ही टूर्नामेंट के बाद माही के घुटने का ऑपरेशन भी हुआ था। वहीं अब माही अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रहे हैं, हाल ही में थाला टेनिस खेलते हुए नजर आए थे और वो पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगर फिटनेस ने साथ दिया तो वो IPL 2024 खेलते हुए नजर आएंगे।
धोनी के संस्कार आज भी नहीं बदले
*उत्तराखंड के Lwali गांव से सामने आया धोनी का एक नया वीडियो।
*जहां माही इस वीडियो में एक महिला से कर रहे थे कुछ बात।
*जाते हुए धोनी ने महिला को गले लगाया और फिर पैर छूकर लिया आशीर्वाद।
*फैन्स को माही की ये सरलता अब आ रही है काफी ज्यादा ही पसंद।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ धोनी का ये वीडियो
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
साक्षी ने फैन्स के साथ शेयर की थी ये वाली तस्वीर
A post shared by Sakshi Singh (@sakshisingh_r)
इस साल CSK ने जीता था खिताब
IPL 2022 में CSK टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब रहा था, लेकिन इस साल टीम ने खेल को पूरी तरह बदल दिया था। IPL 2023 में CSK टीम ने फाइनल में गुजरात को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था, बारिश के कारण ये मैच काफी लंबा चला था और इस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर आया था। वहीं मैच जीतने के बाद जडेजा ने धोनी को गले लगा लिया था और इस दौरान माही काफी ज्यादा इमोशनल भी हो गए थे। अब देखना होगा कि जब माही IPL को अलविदा कहेंगे, तो CSK टीम की कप्तानी किस खिलाड़ी के पास जाएगी।