टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कई मैच ऐसे भी थे, जो टीम ने Jasprit Bumrah की बदौलत जीते थे। साथ ही फाइनल में भी बुमराह ने Marco Jansen को आउट कर, अफ्रीका टीम का गणित बिगाड़ दिया था। लेकिन अब बुमराह का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपको इस गेंदबाज पर थोड़ा गुस्सा आ जाएगा और ये वीडियो एक फैन से जुड़ा हुआ है जो होटल के बाहर का है।
भारत लौटते ही दिया Jasprit Bumrah ने दिया बड़ा बयान
दूसरी ओर भारत लौटने के बाद Jasprit Bumrah ने बड़ा बयान दिया है, जो उनके संन्यास लेने से जुड़ा है। बुमराह ने कहा कि मेरा संन्यास अभी बहुत दूर है, कुछ समय पहले ही तो मेरा करियर शुरू हुआ है और अभी ऐसा कुछ प्लान नहीं है। वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके कारण उनके फैन्स काफी निराश हुए थे।
Jasprit Bumrah ने फैन को ही एटीट्यूड दिखा दिया
*Jasprit Bumrah का होटल से बाहर निकलते हुए वीडियो आया सामने।
*इसी दौरान एक महिला फैन पहुंची थी बुमराह से उनका ऑटोग्राफ लेने।
*लेकिन तेज गेंदबाज ने उस फैन को निराश करते हुए नहीं दिया ऑटोग्राफ।
*साथ ही उस फैन को बुमराह कुछ समझाते हुए भी नजर आए इस दौरान।
बड़ी उम्मीद थी इस फैन को Jasprit Bumrah से
A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)
Victory Parade से बुमराह ने ये वीडियो किया है शेयर
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए, किसने बनाए सबसे ज्यादा रन?
वहीं टीम इंडिया की तरफ से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने अपने नाम किए, जहां इस गेंदबाज ने कुल 17 बल्लेबाजों को आउट किया टूर्नामेंट में। वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए, जहां पूरे टूर्नामेंट में हिटमैन ने कुल 257 रन बनाए। वहीं फाइनल मुकाबले में 76 रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे थे और उस समय उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था और रोहित ने मीडिया के सामने टी20 इंटरनेशनल छोड़ने के बारे में बताया था।