Ajinkya Rahane को भले ही अब टीम इंडिया से खेलने के मौके नहीं मिलते हैं, लेकिन उसके बाद भी वो लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। साथ ही ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर भी काफी काम करता है, जिसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है और उन्होंने अपना एक नया वीडियो फैन्स के साथ में शेयर किया है।
Ajinkya Rahane ने टी20 क्रिकेट में धमाल मचा दिया था
इस बार मुंबई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की थी, इस दौरान टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने की थी। दूसरी ओर Ajinkya Rahane ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए थे, साथ ही उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था। जहां रहाणे ने इस बार SMAT के 9 मैचों की 8 पारियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 469 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले।
टीम इंडिया के Selectors को फिटनेस दिखा रहे हैं Ajinkya Rahane
*टीम इंडिया की टेस्ट में हार के बाद Ajinkya Rahane कुछ ना कुछ जरूर पोस्ट करते हैं।
*ऐसे में MCG टेस्ट में मिली हार के बाद बल्लेबाज ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया।
*जहां इस वीडियो में Ajinkya Rahane वर्क आउट कर रहे हैं और लग रहे हैं सुपर फिट।
*शायद ये खिलाड़ी टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को अपनी फिटनेस दिखाने में लगा है।
इंस्टा स्टोरी के वीडियो से ली गई Ajinkya Rahane की तस्वीरें
मेगा ऑक्शन के आखिर में बिके थे रहाणे
रहाणे ने कुछ साल CSK टीम से IPL खेला था, उससे पहले वो KKR टीम में थे। अब वो एक बार फिर से KKR टीम में आ गए हैं, जहां 1 महीने पहले हुए IPL मेगा ऑक्शन के दौरान उनको कोलकाता टीम ने फिर से खरीदा था, पहले राउंड में ये बल्लेबाज अनसोल्ड रहा था। लेकिन फिर आखिर में उनको कोलकाता टीम ने अपने नाम कर लिया है। ऐसे में देखना अहम होगा की उनको अगले साल कितने मौके मिलते हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
KKR टीम के लिए बल्लेबाज का वीडियो
View this post on Instagram