Prithvi Shaw को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले कई साल हो गए है, लेकिन उसके बाद भी विदेश में इस खिलाड़ी का बल्ला बोल रहा है। जहां इस इंग्लैंड के वनडे कप में शॉ इन दिनों अपने बल्ले का जोर दिखा रहे हैं, इस दौरान ये खिलाड़ी Northamptonshire टीम से एक के बाद एक कई कमाल की पारियां खेल रहे हैं लेकिन शॉ की फिटनेस में किसी तरह का कोई सुधार नजर नहीं आया है और उसका नजारा इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है।
दिल्ली टीम छोड़ेगी Prithvi Shaw का साथ?
IPL में कई सालों से Prithvi Shaw दिल्ली टीम से खेल रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से ये खिलाड़ी इस टीम के लिए अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है। ऐसे में IPL 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से ठीक पहले शायद Delhi Capitals टीम इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है, दूसरी ओर हाल में टीम से बतौर कोच अलग हुए रिकी पोंटिंग ने इस बल्लेबाज की खूब तारीफ की थी।
Prithvi Shaw की फिटनेस में कब होगा सुधार?
*इंस्टा स्टोरी पर Golf खेलते हुए Prithvi Shaw ने एक वीडियो किया शेयर।
*इस वीडियो में शॉ का पहले की तरह ज्यादा बढ़ा हुआ वजन नजर आ रहा है।
*लगातार शानदार बल्लेबाजी के बीच फिटनेस पर काम नहीं कर रहे हैं शॉ।
*ऐसे बढ़े हुए वजन के साथ टीम इंडिया में फिर से वापसी नहीं कर पाएगा ये खिलाड़ी।
इंस्टा स्टोरी के वीडियो से ली गई Prithvi Shaw की तस्वीरें
Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
कुछ इस तरह बल्लेबाजी कर रहा है वनडे कप में ये खिलाड़ी
A post shared by Northamptonshire Steelbacks (@northantsccc)
सोशल मीडिया पर भी फैन्स करते हैं इस खिलाड़ी को TROLL
बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था और वो मैच श्रीलंका के खिलाफ था, उसके बाद उनकी गिरती फिटनेस और बार-बार चोटिल होने के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के ज्यादा मौके नहीं मिले। इस बीच शॉ को बढ़ते हुए वजन के लिए सोशल मीडिया पर काफी Troll किया जाता है, जिसके चलते अब ये खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर काफी कम पोस्ट शेयर करता है।