
आए दिन धोनी के फैन्स गौतम गंभीर को Troll करते हैं, वहींं माही के फैन्स का ये सब करने का कारण काफी पुराना है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देख धोनी और गंभीर के फैन्स हद से ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और ये तस्वीर अब इंटरनेट पर सुपर वायरल हो रही है।
कैसे शुरू हुआ था धोनी और गंभीर का किस्सा?
टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप 2011 अपने नाम किया था, जिसके फाइनल मैच में लंका टीम के खिलाफ गंभीर ने शानदार पारी खेली थी। वहीं आखिर में धोनी ने छक्का लगाकर टीम को जिताया था, जिसके बाद जीत का सारा क्रेडिट फैन्स माही को देते हैं। जिसे लेकर कुछ सालों बाद गंभीर ने कहा था कि एक छक्के ने वर्ल्ड कप नहीं जीताया, बस उसके बाद से धोनी के फैन्स गंभीर को Troll कर रहे हैं।
जब एक तस्वीर में साथ नजर आए धोनी और गंभीर
*ऋषभ पंत की बहन की शादी में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी पहुंचे थे।
*वहीं गौतम गंभीर की पंत के परिवार के साथ में एक तस्वीर आई है सोशल मीडिया पर।
*साथ ही इस तस्वीर में थे धोनी भी, लेकिन गंभीर और धोनी काफी दूर खड़े थे एक-दूसरे से।
*अब तस्वीर को लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर किए हैं कई सारे गजब के कमेंट्स।
ऋषभ पंत के परिवार के साथ धोनी और गंभीर की तस्वीर
View this post on Instagram
टीम इंडिया की जीत के बाद ये पोस्ट शेयर किया था गौतम गंभीर ने
View this post on Instagram
गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को लेकर दिया बयान
दूसरी ओर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में एक बयान दिया है, जहां इस बयान में उन्होंने हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की थी। गंभीर ने कहा था कि- हार्दिक पांड्या दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, दुनिया में उनके जैसे केवल दो-तीन खिलाड़ी ही हैं। आगे गंभीर बोले- वो मुश्किल समय में बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं और उनका प्रभाव शानदार होता है। साथ ही हार्दिक भारतीय टीम के लिए योगदान देने वाले सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।