कनाडा में दिखी ‘Dhonii 7’ नंबर प्लेट वाली स्पेशल कार, तो फैंस ने खास अंदाज में दिए रिएक्शन

जुलाई 13, 2024

No tags for this post.
Spread the love

कनाडा में दिखी ‘DHONII 7’ नंबर प्लेट वाली स्पेशल कार, तो फैंस ने खास अंदाज में दिए रिएक्शन

दुनिया के सबसे ज्यादा चाहने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी

(Image Credit- Twitter X)

पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा चाहने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं। धोनी के फैंस ना सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं। फैंस धोनी के प्रति अपना प्यार दिखाने के लिए तरह-तरह की चीजें करते हुए नजर आते हैं, जिसमें शरीर पर टैटू, किसी चीज का इस्तेमाल कर धोनी से संबंधित कोई चीज बनाना शामिल है। साथ ही कई बार तो क्रिकेट फैंस धोनी के पैर छूने से भी नहीं चूकते।

तो वहीं कुछ ऐसी एक खास घटना सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर देखने को मिली है, जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। बता दें कि इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें एक कार का नंबर DHONII 7 और यह कार कनाडा के Ontario शहर की बताई जा रही है।

तो वहीं धोनी के नाम की स्पेशल प्लेट नंबर की फोटो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। साथ ही धोनी से संबंधित इस फोटो पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन भी देते हुए नजर आए। गौरतलब है कि धोनी क्रिकेट खेलते हुए नंबर 7 की जर्सी पहनते हैं, जो उनके साथ उनकी फैंस की भी फेवरेट है।

देखें इंटरनेट पर वायरल ये फोटो

हाल में धोनी ने मनाया अपना 43वां जन्मदिन

बता दें कि जारी महीने की 7 तारीख को धोनी ने अपना 43वां जन्मदिन मनाया, तो इस मौके पर क्रिकेटर को क्रिकेट बिरादरी समेत फैंस से खूब प्यार मिला था। इसके अलावा साल 2020 में क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट के बाद, अब धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते हुए नजर आते हैं।

आईपीएल 2024 में पहली बार धोनी बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे, धोनी ने यह सीजन शुरू होने से पहले ही रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि, गायकवाड़ की कप्तानी में टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई, और उसे लीग स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है