Shikhar Dhawan को भले ही अब टीम इंडिया से मौके नहीं मिलते हैं, लेकिन फिर भी वो टीम के हर एक खिलाड़ी की दिल से इज्जत करते हैं। अब ऐसा ही उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धवन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए हमेशा पोस्ट शेयर करते हैं गब्बर
Shikhar Dhawan को टीम इंडिया से खेले 2 साल होने वाले हैं, उसके बाद भी ये खिलाड़ी अपनी टीम को जमकर सपोर्ट करता है। जहां धवन हर बार टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हैं, वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शिखर लगातार टीम के लिए कुछ ना कुछ शेयर कर ही रहे थे और फैन्स को गब्बर का ये जेस्चर काफी पसंद आया था।
Shikhar Dhawan के बेस्ट फ्रेंड हैं कप्तान रोहित
*रोहित मेरे फेवरेट बल्लेबाजी पार्टनर हैं, 8-10 साल उनके साथ ओपन किया है-शिखर।
*शिखर बोले- रोहित के साथ तालमेल अच्छा है, वो बहुत प्यारे इंसान भी हैं।
*रोहित को बहुत परेशान किया, उसे मेरा एक सॉन्ग गाना अच्छा लगता था- शिखर।
*वो मुझे देखकर वो गाना गाता था, उसे 2-3 लाइन ही आती थी उस गाने की- धवन।
कप्तान रोहित को लेकर इस वीडियो में की Shikhar Dhawan ने बात
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
कुछ समय पहले गब्बर ने खास पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
खास नाम मिला हुआ था शिखर धवन को
जी हां, जब शिखर धवन टीम इंडिया से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे, तो उन्हें एक खास नाम मिला हुआ था। जहां शिखर को सब मिस्टर ICC बोलते थे, जिसका कारण ये था कि ICC के हर टूर्नामेंट में धवन जमकर रन बनाते थे और टीम इंडिया का काम आसान कर देते थे। वैसे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2022 में खेला था, जो वनडे मैच था और बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया था। साथ ही अब धवन के लिए टीम इंडिया में वापसी के सारे दरवाजे बंद हो गए हैं और वो कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।