Suryakumar Yadav एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं, जहां वो बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में बतौर कप्तान मैदान पर उतरेंगे। वहीं इस सीरीज के शुरू होने से पहले SKY पूरी टशनबाजी दिखा रहे हैं, साथ ही उन्होंने सीरीज के लिए नया लुक भी लिया है।
युवा खिलाड़ियों से लबरेज हैं पूरी टीम
बांग्लादेश के खिलाफ जो टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी, वो टीम युवा खिलाड़ियों से लबरेज है। जहां इस टीम में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और मयंक यादव जैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल हुए IPL 2024 में बेहद दमदार प्रदर्शन कर खुद को साबित किया था और SKY के साथ इनका तालमेल शानदार रहने वाला है।
Suryakumar Yadav की इन तस्वीरों ने बवाल मचा दिया
*Suryakumar Yadav की कुछ स्टाइलिश तस्वीरें सामने आई है सोशल मीडिया पर।
*इन तस्वीरों मे नए हेयरकट के साथ SKY ने दिए हैं अलग-अलग काफी सारे स्टाइलिश पोज।
*Aalim Hakim ने दिया है सूर्यकुमार को नया लुक, जो आ रहा है फैन्स को भी काफी पसंद।
*समय-समय अपना लुक बदलते रहते हैं SKY, जल्द दिखेंगे टी20 सीरीज खेलते हुए।
आप भी मिलो ‘स्टाइलिश’ Suryakumar Yadav से
A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)
फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं SKY
जी हां, सूर्यकुमार यादव भले ही बल्लेबाजी अभ्यास मिस कर सकते हैं, लेकिन ये खिलाड़ी GYM सेशन कभी नहीं छोड़ता। हाल ही में सूर्यकुमार ने एक रील वीडियो शेयर की है, जिसमें ये खिलाड़ी कड़ा वर्क आउट करते हुए नजर आ रहा है। वैसे इस बल्लेबाज ने अपनी फिटनेस में काफी सुधार किया है पहले से, जिसका नजारा मैदान पर आए दिन देखने को मिल जाता है। सूर्यकुमार को अब आगे शायद टी20 प्रारूप में ही मौका दिया जाएगा टीम इंडिया से, हाल ही में लंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में नहीं हुआ था।