‘किंग को बधाई’ विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे होने पर Bcci सचिव जय शाह

अगस्त 18, 2024

No tags for this post.
Spread the love

‘किंग को बधाई’ विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे होने पर BCCI सचिव जय शाह 

श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में कोहली ने 19 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया था। 

Jai Shah (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज व रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 16 साल पूरा होने पर बधाई देते हुए नजर आए हैं।

गौरतलब है कि कोहली ने हाल में ही टीम इंडिया को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। फाइलन में कोहली की 76 रनों की मैच विनिंग पारी को कौन भूल सकता है। दूसरी ओर, अब कोहली के क्रिकेट करियर के 16 साल पूरे होने पर जय शाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रतिक्रिया दी है।

जय शाह ने विराट कोहली को दी बधाई

बता दें कि विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 16 साल पूरे होने पर जय शाह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक पोस्ट के माध्यम से लिखा- आज से 16 साल पहले, 19 वर्षीय विराट कोहली ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर कदम रखा था, जो वास्तव में एक महान करियर बन गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे करने पर किंग को बधाई।

देखें जय शाह की यह पोस्ट

Virat Kohli के क्रिकेट करियर पर एक नजर

गौरतलब है कि साल 2008 में विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ रंगगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। तो वहीं इसके बाद अपनी क्लास बल्लेबाज के दम पर, वह टीम इंडिया के कुछ ही समय में तीनों फाॅर्मेट के स्थाई खिलाड़ियों में से एक बन गए। लेकिन हाल में ही खत्म हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने के बाद, कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया है।

दूसरी ओर, 35 वर्षीय विराट कोहली के क्रिकेट करियर के बारे में आपको जानकारी दें, तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया के लिए 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8848 टेस्ट, 13906 वनडे और 4188 टी20 रन बनाए हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8