कौनसा ‘नशा’ चढ़ा है Yuzvendra Chahal और नेहरा जी को, देखो कैसी हरकत कर रहे हैं सड़क पर

अगस्त 20, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Yuzvendra Chahal And Ashish Nehra (Image Credit- Instagram)

Yuzvendra Chahal टीम इंडिया से खेल या नहीं, इस स्पिनर को खबरों में बने रहना आता है। दूसरी ओर चहल दोस्ती निभाने के मामले में सबसे आगे रहते हैं, ऐसा ही कुछ इस बार भी फिरकी के इस फनकार ने किया है। जिससे जुड़ी एक वीडियो काफी वायरल हो रही है और वीडियो में उनके साथ टीम इंडिया के एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित करेंगे Yuzvendra Chahal

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में शायद ही Yuzvendra Chahal का चयन हो, ऐसे में इस खिलाड़ी के पास खुद को फिर से साबित करने का शानदार मौका रहा है। जहां रणजी ट्रॉफी के जरिए चहल फिर से 22 गज पर अपना दम दिखाएंगे और हरियाणा से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। वैसे चहल ने टीम इंडिया से आखिरी मैच साल 2023 अगस्त में खेला था, वहीं Duleep Trophy के लिए भी ये खिलाड़ी किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है।

नेहरा जी बिगाड़ रहे हैं Yuzvendra Chahal को

*लंदन से स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal का एक नया वीडियो हुआ वायरल

*जहां वीडियो में चहल के साथ नजर आ रहे हैं आशीष नेहरा और गौरव कपूर भी

*युजी चहल और नेहरा जी दिखे वीडियो में गाना गाते हुए, अपनी ही मस्ती में थे मस्त

*इससे पहले भी की बार चहल और नेहरा जी ने साथ में की है जमकर पार्टी

Yuzvendra Chahal और आशीष नेहरा का ये वीडियो आया सामने

इंटरनेशनल करियर पर लग सकता है ब्रेक

चहल 2023 में कई बार टीम में चुने गए, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसा ही कुछ इस साल भी उनके साथ हो रहा है और टी20 वर्ल्ड कप में भी ये खिलाड़ी एक भी मैच नहीं खेला था। ऐसे में एक बात साफ है कि कोच और सेलेक्टर्स चहल के बारे में नहीं सोच रहे हैं, ऐसे में अब वो रवि बिश्नोई जैसे युवा खिलाड़ी को लगातार मौका देना चाहते हैं। वैसे मौका ना मिलने पर चहल ने काफी समय से कोई बयान नहीं दिया है।

हाल ही में काउंटी वनडे कप में लिए थे 5 विकेट

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8