भारत और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। भारतीय टीम नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में खेलने उतरेगी। वहीं मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर नजर आएंगे। राहुल द्रविड़ के कार्यकाल समाप्त होने के बाद गंभीर ने उनकी जगह ली है।
वहीं मैच से पहले खिलाड़ियों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया। बैटिंग-फिल्डिंग सेशन के अलावा बॉलिंग सेशल भी आयोजित हुआ। इस दौरान सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए।
दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से दो तस्वीरें साझा की हैं। एक तस्वीर में वह गेंदबाजी एक्शन में दिख रहे हैं, जबकि दूसरे तस्वीर में वह बैटिंग के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सूर्यकुमार ने कैप्शन लिखा है, “𝙍𝙚𝙣𝙚𝙬𝙚𝙙 𝙨𝙥𝙞𝙧𝙞𝙩.. 𝘳𝘢𝘳𝘪𝘯𝘨 𝘵𝘰 𝘨𝘰!”
बता दें कि भारत इस दौरे पर टी-20 सीरीज के अलावा तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी।
यहां देखें पूरा शेड्यूल-
भारत बनाम श्रीलंका पहला T20, 27 जुलाई,
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा T20, 28 जुलाई
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा T20, 30 जुलाई
भारत बनाम श्रीलंका पहला वनडे, 2 अगस्त
भारत बनाम श्रीलंका दूसरा वनडे, 4 अगस्त
भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे, 7 अगस्त
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम: चरिथ असलांका, पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, महीश तीक्षणा, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, बिनुरा फर्नांडो और असिथा फर्नांडो।
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह , खलील अहमद, मो. सिराज।