टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से कप्तान Rohit एक लंबे ब्रेक पर हैं, ऐसे में हिटमैन अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच रोहित टेनिस का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी की Wimbledon देखने पहुंचे थे, वहीं मुकाबला शुरू होने से पहले शर्मा जी ने एक बयान दिया था जो अब काफी वायरल हो रहा है।
कब होगी कप्तान Rohit की क्रिकेट में वापसी?
इस समय युवा खिलाड़ियों से लबरेज टीम इंडिया Zimbabwe के दौरे पर है, वहीं ये दौरा 14 जुलाई को खत्म हो जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज होगी। खबर ये है कि कप्तान Rohit लंका दौरे पर वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे और टी20 इंटरनेशनल से पहले ही वो संन्यास ले चुके है, ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए रोहित और विराट की टीम इंडिया में लंबे ब्रेक के बाद वापसी होगी।
कप्तान Rohit को सिर्फ Wimbledon का माहौल देखना था
*Wimbledon को लेकर कप्तान Rohit का एक बयान हो रहा है वायरल।
*जहां हिटमैन ने कहा था की वो पहली बार Wimbledon देखने आए हैं।
*आगे रोहित बोले- वो सिर्फ Wimbledon का माहौल देखने के लिए यहां आए हैं।
*कप्तान रोहित ने कहा था कि वो किसी खिलाड़ी को सपोर्ट नहीं करने आए हैं।
Wimbledon को लेकर ये बयान सामने आया था कप्तान Rohit का
A post shared by Wimbledon (@wimbledon)
हिटमैन की ये तस्वीरें हो गई थी सोशल मीडिया पर वायरल
A post shared by Wimbledon (@wimbledon)
विराट को लेकर नई खबर सामने आ रही है
दूसरी ओर टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से विराट कोहली भी एक लंबे ब्रेक पर हैं, साथ ही वो परिवार के साथ लंदन में समय बिता रहे हैं। इस बीच खबर ये है कि विराट हमेशा के लिए लंदन शिफ्ट हो सकते हैं, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अलग बहस शुरू हो गई है और कुछ फैन्स कोहली के लंदन शिफ्ट होने वाली खबर को लेकर काफी ज्यादा नाराज हैं साथ ही उनको Troll भी करने में लगे हैं।