Axar Patel अब टीम इंडिया के एक प्रमुख खिलाड़ी बन चुके हैं, ऐसे में वो काफी समय से लगातार क्रिकेट खेल रहे थे। वहीं अब इस स्पिनर को 22 गज से एक लंबा ब्रेक मिला है, जिसका अक्षर पूरा फायदा उठा रहे हैं। इसी कड़ी में स्पिनर एक खास जगह घूमने पहुंचा था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
खास कारण के चलते टीम इंडिया में जगह पक्की है Axar Patel की
Axar Patel की टीम इंडिया में एंट्री बतौर स्पिन गेंदबाज के तौर पर हुई थी, लेकिन फिर इस खिलाड़ी ने बल्ले से भी अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया था। ऐसे में पटेल अब एक शानदार ऑलराउंडर बन गए हैं, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की बन गई है और उन्हें अब हर प्रारूप में मौके मिलते हैं। साथ ही कभी-कभी पटेल ऊपरी क्रम में भी बल्लेबाजी करते हैं।
क्या कमाल की जगह घूमने गए थे Axar Patel
*Axar Patel से जुड़ा एक वीडियो उनकी वाइफ ने हाल ही में किया है शेयर।
*जहां इस वीडियो में स्पिनर परिवार के साथ घूमने गया था श्रीनगर की वादियों में।
*इस दौरान स्पिनर बर्फबारी के मजे लेते हुए दिखा, साथ ही कर रहा था खूब कॉमेडी।
*पटेल ने मजाक करते हुए बोला-प्लेन सेफ ले जाएगा ना, श्रीनगर देखना है मुझे।
Axar Patel का ये वीडियो आया है सोशल मीडिया पर
A post shared by Dt.Meha patel (@meha2026)
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पटेल का एक ओवर पड़ गया था भारी
जी हां, इस साल हुए टी20 वर्ल्ड कप को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, जहां भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात दी थी। इस दौरान अक्षर पटेल ने अपने एक ओवर मे 24 रन दे डाले थे, वहां से लगा था कि टीम इंडिया फाइनल हार जाएगी। लेकिन फिर बुमराह और हार्दिक की गेंदबाजी ने खेल पलट दिया था, जिसके बाद भारतीय टीम ने सालों बाद ICC की ट्रॉफी अपने नाम की थी।