Shikhar Dhawan के टीम इंडिया में भी कुछ खास दोस्त हैं, जिनके साथ वो मैदान के बाहर भी समय बिताते हैं। इसी लिस्ट में एक नाम युजी चहल का भी है, जो गब्बर के खास दोस्तों में से एक हैं। वहीं अब शिखर ने जैसे ही इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, वैसे ही चहल भी काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने धवन के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर उनके लिए खास संदेश लिखा है।
Shikhar Dhawan के दोस्त के साथ कुछ उनके जैसा ही हो रहा है
जिस तरह से Shikhar Dhawan का टीम इंडिया से पत्ता कटा था, वैसा ही कुछ युजी चहल के साथ भी हो रहा है। जहां चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच अगस्त 2023 में खेला था, उसके बाद वो टीम में चुने तो गए लेकिन उनको अंतिम 11 में मौका नहीं दिया गया। ऐसे में अब चहल का इंटरनेशनल करियर भी खत्म होने की कगार पर आता जा रहा है।
युजी चहल तो भावुक हो गए Shikhar Dhawan को लेकर
*चहल ने अपने प्यारे दोस्त Shikhar Dhawan के लिए शेयर किया खास पोस्ट।
*युजी चहल ने धवन के साथ एक IPL और एक टीम इंडिया वाली तस्वीर पोस्ट की है।
*साथ ही स्पिनर ने कैप्शन में लिखा है- Happy retirement Shikhar bhaiya
*आगे स्पिन गेंदबाज युजी चहल ने लिखा कि- आपके जैसा कोई भी नहीं है।
Shikhar Dhawan के लिए युजी चहल का पोस्ट
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
शमी ने भी गब्बर के लिए खास संदेश शेयर किया
दूसरी ओर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी शिखर धवन के लिए एक खास पोस्ट शेयर किया है, जिसमें धवन की अलग-अलग तस्वीरों का collage है। साथ ही शमी ने काफी लंबा कैप्शन लिखा है, जिसे पढ़कर फैन्स भी भावुक हो गए हैं। शमी ने लिखा कि-एक अविश्वसनीय यात्रा समाप्त हो गई है, शिखर धवन आप मैदान के अंदर और बाहर एक सच्चे प्रेरणास्रोत रहे हैं। आप हमेशा भारतीय क्रिकेट के सच्चे “गब्बर” रहेंगे और आपकी नई पारी के लिए शुभकामनाएँ!