Prithvi Shaw के लिए इस समय कुछ भी सही नहीं चल रहा है, जहां खराब फिटनेस और बढ़ते वजन के चलते उनकी बीच रणजी ट्रॉफी से छुट्टी हो गई है। जिसके बाद इस बल्लेबाज की जमकर आलोचना हुई, ऐसे में शॉ ने खुद में बदलाव लाने का मन बना लिया है और इसी को लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत भी शुरू कर दी है।
दिल्ली टीम ने भी छोड़ा Prithvi Shaw का साथ
दूसरी ओर सालों से Prithvi Shaw दिल्ली टीम से IPL खेल रहे थे, लेकिन अब इस टीम ने शॉ ने अपना नाता तोड़ लिया है। ऐसे में शॉ अब आपको मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे, जहां उनपर करोड़ों की बोली लगना तय है। वैसे पिछले कुछ सीजन से शॉ लगातार टीम के लिए फ्लॉप प्रदर्शन कर रहे थे और उनका टीम से अलग होना तय माना जा रहा था। वहीं शॉ ने अपना टीम इंडिया से आखिरी मैच साल 2021 में खेला था।
Prithvi Shaw धाकड़ कमबैक की तैयारी में लग गए हैं
*बल्लेबाज Prithvi Shaw की नई इंस्टा रील हुई फैन्स के बीच सुपर वायरल।
*रील वीडियो में शॉ पहले तो GYM में कड़ा वर्क आउट करते हुए नजर आ रहे हैं।
*उसके बाद ये खिलाड़ी नेट्स में एक के बाद एक कड़क शॉट्स लगा रहे थे।
*खुद का वजन कम करने में लगा है बल्लेबाज, रील के कमेंट्स को किया Limited।
GYM में कड़ी मेहनत करने में लगे हैं Prithvi Shaw
View this post on Instagram
शॉ के अलावा पंत का साथ भी छोड़ा DC टीम ने
जी हां, शॉ की तरह DC टीम ने अपने कप्तान ऋषभ पंत का साथ भी छोड़ दिया है, वहीं दिल्ली टीम के इस फैसले से फैन्स खुश नहीं है। तो दूसरी ओर कयास ये लगाए जा रहे हैं कि, पंत CSK टीम में जा सकते हैं और धोनी ने उनसे कुछ दिनों पहले मुलाकात भी की थी। वैसे पंत के अलावा KKR ने अपने कप्तान अय्यर और LSG ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया।
DC टीम ने इन खिलाड़ियों को भी रिटेन किया
View this post on Instagram