युवा बल्लेबाज Abhishek Sharma ने IPL में तेजी से बल्लेबाजी कर सुर्खियां बटोरी थी, जिसका फल इस बल्लेबाज को मिला भी था। जहां Zimbabwe के खिलाफ इस युवा खिलाड़ी को टीम इंडिया से टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका भी मिला था, ऐसे में अब ये खिलाड़ी खुद को और भी बेहतर बनाने में लगा है।
दूसरे ही टी20 मैच में कमाल कर दिया था Abhishek Sharma ने
अपने इंटरनेशनल टी20 डेब्यू में Abhishek Sharma शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से तूफान आया था। जहां इस खिलाड़ी ने तेज से पारी खेलते हुए Zimbabwe के खिलाफ शतक ठोक दिया था, साथ ही एक पारी के बदौलत उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए थे। वैसे इस साल अभिषेक ने SRH टीम के लिए धाकड़ प्रदर्शन किया था, जहां इस खिलाड़ी 16 मैचों में 484 रन बनाए थे और इस दौरान 3 अर्धशतक भी जड़े थे। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले ये टीम इस खिलाड़ी को एक बार फिर से रिटेन कर, अपने साथ ही रख सकती है।
Abhishek Sharma खुद पर काफी काम करने में लगे हैं
*बल्लेबाज Abhishek Sharma ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी तस्वीर शेयर की।
*इस तस्वीर में ये खिलाड़ी NCA में नजर आ रहा है, दिखा पूरा पसीने में भीगा हुआ।
*फिटनेस पर काम कर रहे हैं अभिषेक, आगे भी मिलते रहेंगे टीम इंडिया से मौके।
*लंका के खिलाफ उनका चयन ना होने से टीम इंडिया के फैन्स हुए थे काफी हैरान।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है बल्लेबाज Abhishek Sharma ने
Abhishek Sharma (Image Credit- Instagram)
किसी मॉडल से कम नहीं है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी
A post shared by Abhishek Sharma (@abhisheksharma_4)
अभिषेक को खास दिग्गज ने दिए हैं टिप्स
दूसरी ओर अभिषेक शर्मा अपना घरेलू क्रिकेट पंजाब से खेलते हैं, ऐसे में उनको टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह से ट्रेनिंग मिली है। युवराज सिंह ने अभिषेक को निखारने का काम किया है, वहीं गिल को भी सिक्सर किंग से काफी टिप्स मिली है और ये दोनों खिलाड़ी युवराज सिंह को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं और सोशल मीडिया पर उनके लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं।