शिखर धवन और Rohit Sharma की दोस्ती के किस्से सभी ने सुने हैं, इन दोनों की यारी मैदान के बाहर भी नजर आती है। वहीं अब गब्बर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कर चुके हैं, ऐसे में हिटमैन ने अपने पक्के दोस्त के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने शिखर धवन को एक खास नाम भी दिया है।
Rohit Sharma की हर बार तारीफ करते हैं शिखर धवन
जी हां, आए दिन शिखर धवन के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें वो Rohit Sharma को लेकर बात करते हुए नजर आ जाते हैं। हाल के एक वीडियो में धवन ने कहा था कि- रोहित मेरे फेवरेट बल्लेबाजी पार्टनर हैं, मैंने 8-10 साल उनके साथ ओपन किया है और रोहित के साथ तालमेल अच्छा है साथ ही वो बहुत प्यारे इंसान भी हैं। साथ ही धवन ने कहा था कि- रोहित को मैंने बहुत परेशान किया, उसे मेरा एक सॉन्ग गाना अच्छा लगता था।
शिखर धवन के लिए क्या प्यारा पोस्ट शेयर किया है Rohit Sharma ने
*Rohit ने शिखर धवन के साथ जूनियर से लेकर सीनियर क्रिकेट की तस्वीरें शेयर की।
*कैप्शन मे लिखा- रूम शेयर करने से लेकर मैदान पर जीवन भर की यादें साझा करने तक।
*साथ ही रोहित ने लिखा- आपने हमेशा दूसरे छोर से मेरा काम आसान कर दिया।
*कैप्शन के आखिरी में रोहित ने शिखर को THE ULTIMATE JATT नाम दिया।
Rohit Sharma का ये पोस्ट हो रहा है वायरल
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
विराट कोहली ने भी किया धवन के लिए ट्वीट
दूसरी ओर बल्लेबाज विराट कोहली ने भी शिखर धवन के लिए ट्वीट किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। विराट ने अपने ट्वीट में लिखा- शिखर धवन अपने निडर डेब्यू से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद ओपनर बनने तक, आपने हमें काफी यादें दी हैं। खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी खास मुस्कान हमेशा याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। यादों, ना भूलने वाले प्रदर्शनों और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद। मैदान से बाहर, आपकी अगली पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर!’