Shikhar Dhawan ने टीम इंडिया से कुल 12 साल लगातार क्रिकेट खेला, इस दौरान उन्होंने अपनी शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम को जीत का स्वाद भी चखाया। वहीं इंटरनेशनल करियर के दौरान कई बार वो चोटिल भी हुए, लेकिन उसके बाद भी 22 गज पर वो दर्द में भी बल्लेबाजी करते रहे हैं और उसी से जुड़ उनका अब एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।
चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी कहानी बताई Shikhar Dhawan ने
बल्लेबाज Shikhar Dhawan के लिए चैंपियंस ट्रॉफी हमेशा से खास रही है, जहां उन्होंने साल 2013 और 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में गोल्डन बैट जीता था। वहीं पुराने वीडियो में धवन ने एक बयान दिया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ा है। गब्बर ने कहा कि- चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए मेरा कमबैक हो रहा था, उससे पहले मेरा हाथ टूटा था और फिर मैंने लिखा था कि मैं गोल्डन बैट जीतूंगा। जिसके बाद हुआ भी कुछ ऐसा ही और लिखने से वो सच हो गया।
जब चोट भी नहीं तोड़ पाई Shikhar Dhawan की हिम्मत
*टीम इंडिया की मेरी कई पारियां ऐसी है, जो मैंने टूटे हुए हाथ से खेली है- शिखर।
*मैं सपने देखता था, जिसमें में टूटे हुए हाथ से खेल रहा है और वो सपने सच हो गए-धवन।
*धवन बोले- अपने करियर से काफी खुश हूं और जितना हासिल करना था वो कर चुका हूं।
*अपने सफर में काफी गलतियां की है, लेकिन दुख नहीं है और गलतियों से सीखा हूं-धवन।
Shikhar Dhawan का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
बल्लेबाज ने कुछ इस तरह किया था अपने संन्यास का ऐलान
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
बेटे को लेकर दिया था भावुक बयान
शिखर धवन ने हाल ही में अपने बेटे जोरावर को लेकर एक बयान दिया था, जो काफी ज्यादा इमोशनल था। धवन बोला था कि- मुझे उम्मीद है कि बेटे जोरावर को मेरे संन्यास और मेरी क्रिकेट यात्रा के बारे में सब कुछ पता चले। साथ ही शिखर ने कहा था कि- मैं चाहूंगा कि क्रिकेटर से ज्यादा जोरावर मुझे अच्छे इंसान के रूप में याद रखे। आपको बता दे कि धवन का बेटा उनकी एक्स वाइफ आयशा के साथ रहता है।